संकट की घड़ी में जरूरत की सामग्री अधिक मूल्य न ले
आगर मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु जिला प्रशासन ने संपूर्ण जिले को लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन में किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं है इस अवधि में कलेक्टर संजय कुमार ने आम नागरिकों की सुविधा हेतु अति आवश्यक सामग्री की दुकानों को निश्चित समयावधि के लिए खोला गया है जिससे कि आम नागरिक अति आवश्यक सामग्री दुकानों से खरीद सके कलेक्टर श्री कुमार ने समस्त दुकानदारों को निर्देश दिए कि इस संकट की घड़ी में जरूरत की सामग्री अधिक मूल्य पर आम नागरिकों को विक्रय ना करें। सामग्रियों की कालाबाजारी ना करें अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा की जाए आप सभी पूरी पारदर्शिता एवं विश्वास बनाकर व्यवसाय करें अनावश्यक रूप से कोई परेशानी मोल ना ले। सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखें एवं ग्राहकों को भी निर्धारित घेरो में खड़े करके ही सामग्री देवे। किसी भी माध्यम से आपके खिलाफ कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय की शिकायतें प्राप्त न हो ये सुनिश्चिएत करे ।
जिला प्रशासन द्वारा सामग्री की आपूर्ति के प्रयास निरन्तर जारी है , जिले एवम प्रदेश में किसी भी सामग्री की कोई कमी नही आने दी जायेगी।आप सभी संयम रखें, प्रशासन का सहयोग करे।जनहित में आप सभी के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।