सार्वजनिक स्थानों पर धुलवाए हाथ:नगर पालिका व परिषदों ने किया कीटनाशक का छिटकाव
आगर-मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आमजन को अपने हाथों को साबुन से धोने के प्रति जागरूकता लाने हेतु कलेक्टर संजय कुमार के मार्ग दर्शन में आज मंगलवार को समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका/परिषदों द्वारा साबुन एवं पानी की व्यवस्था की जाकर हाथ धुलवाए गए।
यह कार्य एक अभियान के रूप में चलाया गया। आगर मालवा में बस स्टैंड, छावनी झण्डा चैक, सरकार वाडा,बडौद चोराहा, छावनी नाका, अस्पताल चैराहा आदि स्थानों पर हाथ धुलावाए गए। इस दौरान अधिक संख्या में भीड़ जमा न करते हुए एक-दूसरे दूरी बनाकर हाथ धुलवाए गए।
वायरस के फैलाव को रोकने के लिए नगर पालिका एवं परिषदों द्वारा निरन्तर कीटनाशक दवाईयों का छिटकाव नगरीय क्षेत्रों में किया जा रहा है। साफ-सफाई पर सुचारू रूप से की जा रह है।