सामाजिक संस्थाओं एवं युवाओ ने किया मजदूरों को निःशुल्क राशन वितरित
सुसनेर। शुक्रवार को समीपस्थ गांव मोड़ी में सामाजिक संस्थाओं द्वारा बाहरी राज्यों से आए देहाती मजदूरों को भोजन के हेतु अनाज वितरित किया गया।
नेहरु युवा केंद्र के सारथी युवा मंडल मोड़ी, ग्राम पंचायत मोडी, शासकीय प्राथमिक सहकारी संस्था, श्रीजी युवा मंच, श्रीदेवनारायण सामाजिक संस्था, भारतीय जनता युवा मोर्चा आदि सस्थाओ ने संयुक्त रूप से मोड़ी एवं आसपास के गांवों में संतरा तोडने के कार्य हेतु महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान से 60 से भी अधिक मजदुरो को 2-2 किलो चावल व राशन वितरित किया गया। पंचायत द्वारा मजदूरों को जल्द उनके गांव छोड़ने का आश्वासन भी दिया। इससे पहले पंचायत में सुसनेर से स्वास्थ विभाग टीम पहुंची । टीम द्वारा सभी मजदूरों को स्क्रीनिग करने पर सभी स्वस्थ पाए गए। इस अवसर पर सचिव नारायण सिंह सारका, रोजगार सहायक सुनील बोहरा, सहकारी संस्था के देवेंद्र जोशी, राहुल बसिया , संतोष चौधरी, कैलाश चंद परमार सारथी युवा मंडल के जगदीश परमार, लालसिंह भिलाला, प्रेरक दिनेश परमार एवं एनवायवी राकेश कुमार सहित युवा उपस्थित रहे।