राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें
आगर मालवा- कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर हर संभव प्रयास किये जा रहे है। रविवार को आगर जनपद पंचायत सीईओ श्री त्रिवेदी एवं टीम द्वारा आगर जिले के ग्राम झलारा डेरा में बाहर से आए 08 व्यक्तियों को आइसोलेशन की समझाइश दी। प्रशासन ने अपील की है कि जिले में राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें ताकि उनके स्क्रीन होने से वायरस की संभावना फैलने की संभावना खत्म हो सके।