राज्य के बाहर से आने वाले 8 छात्रो की स्क्रीनिंग की गई
आगर मालवा-कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिले में एहतियात कदम बरते जा रहे है। रविवार को राज्य के बाहर से आने वाले 8 छात्रों को जिले में प्रवेश के पूर्व सोयत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग की गई। जिनमे कोई संक्रमण नही पाया गया। चिकित्को द्वारा छात्रों से संबंधित जानकारी ली। प्रशासन ने अपील की है कि जिले में राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें ताकि उनके स्क्रीन होने से वायरस की संभावना फैलने की सम्भवना खत्म हो सके।