राहत राशि जमा करवाने की दानदाताओ से अपील

आगर-मालवा-जिले के सम्मानीय नागरिकों जैसा कि आप सबको विदीत है आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस संक्रमण की विकराल समस्या से संघर्ष कर रहा है इस लड़ाई में विजय प्राप्त करने हेतु सबसे अहम है आप सबकी सावधानी एवं सतर्कता । साथ ही आवश्यकता है इस दौरान समाज के विभिन्न तबकों को सहयोग प्रदान करने की जो कि इस समस्या का सामना करने में सक्षम नहीं हैं। इस लड़ाई में आपके मनोबल जिम्मेदार आचरण के साथ जिला प्रशासन समस्त नागरिकों से इस संकट की घड़ी में स्वेच्छानूसार सहयोग का आह्वान करता है। जो भी दानदाता अपनी ओर से  खाते  में राहत राशि /दान राशि जमा करना चाहते है, वे निम्न खाते में राहत राशि जमा कर सकते है।
1. खाते का नाम- कलेक्टर आगर मालवा - राहत कोष
2. बैंक खाता न. - 50100321375222
3. बैंक का नाम व शाखा - HDFC बैंक , आगर मालवा
4. IFSC कोड - HDFC0004252।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया