राहगीरों एवं मजदूरों को भोजन पैकेट वितरण किया
आगर-मालवा-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिले को लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिले में अत्यंत गरीब परिवार, विक्षिप्त, मजदूर, बुजुर्ग, बेसहारा लोगों को खाद्यान्न सामग्री एवं भोजन को लेकर परेशानी न झेलना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर तरह से उन्हें सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। जरूरतमंद व्यक्तियो को भोजन पैकेट एवं जरूरी वस्तुए भी दी जा रही है ।
शनिवार को 100 राहगीरों, दैहाडी मजदूर को आगर स्थित कम्पनी गार्डन कम्युनिटी हाल में भोजन के पैकेट वितरित किए गए। साथ ही राहगीरों का मेडिकल परीक्षण एवं सेनेटाईज कर तथा दो बस को सेनेटाईज कर उन्हें उनके गंतव्य स्थल बामनिया एवं झाबुआ के लिए रवाना किया गया।सुसनेर में भी प्रशासन द्वारा 52 परिवारों को राशन का सामान वितरण किया गया।जिला प्रशासन की नागरिको से अपील है कि अपने घर पर ही रहकर लॉकडाउन का पालन करें। एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। नागरिको को सभी आवश्यक सामग्री मिलती रहेगी, कोई असुविधा नही होने दी जाएगी।