प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आगर पहुँचे:बाबा बैजनाथ का किया पूजन
आगर मालवा-आज प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आगर पहुँचे।वे यहा जय किसान ऋण माफी योजन अंतर्गत 2 लाख तक के तृतीय चरण के ऋण के माफी प्रमाण पत्र वितरण कर 865.72 करोड़ के विकास कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेगे। आगर पहुचने पर उन्होंने सर्वप्रथम आगर के अधिपति बाबा बैजनाथ का पूजन अर्चन किया। गर्भगृह में मुख्य पुरोहित सुरेंद्र शास्त्री ने पूजन करवाया।महंत आंनद पूरी सहित प्रदेश के मंत्री व कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।