नवरात्रि:मंदिरों में पुजारियों ही करे आरती श्रद्धालुओं से घर पर ही पूजन करने की अपील

 आगर मालवा- जिला प्रशासन ने कोराना वाइरस के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत निर्णय लिया गया है कि नवरात्री पर्व के दौरान जिले में  माँ बगलामुखी मंदिर सहित सभी मंदिरों में नौ दिनों तक सुबह शाम की आरती एवं पूजा मंदिर के पुजारी द्वारा ही की जाएगी। इसके पश्चात मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। कोराना वाइरस के चलते मंदिर में लगने वाली भीड़ को प्रतिबंधित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा भक्तजनो व श्रुद्धलुओ से घर में रहकर ही पूजा अर्चना करने की अपील की गई है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया