मजदूरों के लिए आगर,तनोडिया, कानड़,सुसनेर एवं सोयत में भोजन पानी एवं टेंट की व्यवस्था की गई
आगर मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु जिला प्रशासन ने संपूर्ण जिले को लॉक डाउन किया है।लॉकडाउन में किसी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में जिले में प्रवासी मजदूरों कि सुविधा हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एसडीएम आगर महेंद्र सिंह कवचे एवं एसडीएम सुसनेर मनीष जैन द्वारा आगर, तनोडिया
,कानड़, सुसनेर एवं सोयत में प्रवासी मजदूरों के लिए टेंट, पानी एवं भोजन की व्यवस्था की गई है इसी के साथ समस्त गावों में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहर में शहरी स्तर पर व्यवस्था की गई है।