लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। यही एक कारगर उपाय है,जिससे इसकी चैन खत्म की जा सकती है। इसी के दृष्टिगत जिला 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन किया गया है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से की गई अपील में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को हराना है तो लॉकडाउन का सभी को पालन करना होगा।सोशल डिस्टेंसिंग के मापदण्डो को पूरा कर ही इस पर विजयी प्राप्त की जा सकती है। नागरिक जिले में लागू सभी प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करें और अपने घरों से न निकले। एक दूसरे से दूरी बनाए रखे।