कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी सूचना हेतु 24 घन्टे चालू है कंट्रोल रूम

आगर-मालवा- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु वायरस से संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07362-292100, 07362-292101 है। यह रूम 24*7 घंटे चालू रहेगा। कन्ट्रोल रूम में तीन शिफ्टों के लिए एक-एक प्रभारी एवं चार-चार सहायक इस प्रकार कुल 15 अधिकारी-कर्मचारी को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया