कोरोना वायरस संक्रमण की सूचना आदान-प्रदान हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित
आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु वायरस से संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07362-292100, 07362-292101 है। यह रूम 24*7 घंटे चालू रहेगा। कन्ट्रोल रूम में तीन शिफ्टों के लिए एक-एक प्रभारी एवं चार-चार सहायक इस प्रकार कुल 15 अधिकारी-कर्मचारी को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
जारी आदेशानुसार प्रथम शिफ्ट प्रातः06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक के लिए दल प्रभारी सहायक श्रम पदाधिकारी केबी मिश्रा (मोबा. 9511218627) एवं सहायक ग्राम रोजगार सहायक गंगाराम सूर्यवंशी (9826929306), समूह प्रेरक मोहम्मद रिजवान (9827086738), सहायक ग्रेड-03 संजय सोनी(7222992326), समूह प्रेरक कालूसिंह वामनिया (8120136765) की ड्यूटी लगाई है। द्वितीय शिफ्ट दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक के लिए दल प्रभारी सहायक जिला प्रबंधक हेमंत रमावत (7222992344) एवं सहायक ब्लाक प्रबंधक शिव कुमार खटीक (7222992344), पीसीओ देवीलाल सरवरिया (8959293816), कम्प्यूटर आपरेटर विनीत मालवीय (8770673697), समूह प्रेरक लाखन सोलंकी (9009394177) की ड्यूटी लगाई गई है। तृतीय शिफ्ट रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तके के लिए दल प्रभारी प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र अरविन्द कुशवाह (9893955362) एवं सहायक समूह प्रेरक अरविंद रघुवंशी (7222992333), कम्प्यूटर आपरेटर सुनील गवली (9669924867), कम्प्यूटर आपरेटर गोकूल परमार (9575323694), पीसीओ संजय विनोदिया (7415866947) की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को निर्देश जारी किए है कि कोरोना वायरस संबंधित प्राप्त होने वाली सूचनाओं का विधिवत रजिस्टर में संधारण करें तथा तत्काल वरिष्ठ अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एवं हेल्पलाईन नम्बर 9111708317 एवं 9111861264 पर सूचित करें।