कोरोना वायरस: सावधानी रखे,संक्रमण से बचे
आगर-मालवा- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा एहतियाति उपाय बरते जा रहा है। कलेक्टर संजय कुमार ने जिले की नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस से डरे नहीं, सावधानी रखें।
सावधानी रखकर इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि वायरस एक दूसरे के सपर्क में आने से तथा संक्रमित स्थान एवं वस्तु के छुने से फैलता है। इसलिए एक दूसरे दूरी बनाकर कर रखें,अनावश्यक वस्तुओं का न छुएं। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशो का पालन करे। कलेक्टर ने कहा कि वायरस के मुख्य लक्षण तेज बुखार, सुखी खाॅसी गले में खरास, सांस फुलना एवं लम्बी-लम्बी सांसे लेना हैं। इस तरह के लक्षण होने पर तुरन्त शासकीय अस्पताल जाकर परामर्श लें।