कोरोना कन्ट्रोल रूम: पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें जिम्मेदारी
आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने कोरोना वायरस संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में तैनात दल प्रभारियों की सोमवार को बैठक लेकर उनके दायित्वों से अवगत कराया। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी कन्ट्रोल रूम में निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहकर अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। वायरस संबंधी सूचना प्राप्त होने पर व्यवस्थित रजिस्टर में दर्ज कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करना सुनिश्चित करें, ताकि समय रहते समुचित कार्यवाही कर वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण किया जा सकें। सभी जानकारी से अपडेट रहें। पूरे जिले में जितनी भी टीम लगी हुई है, उनकी जानकारी कन्ट्रोल रूम में रखें। सभी के मध्य से एक अच्छा समन्वय रहें। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत सचिव गांवों में भी कोई व्यक्ति बाहर से आता है, तो उसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम पर तत्काल देना सुनिश्चित करें। गांवों में सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीज अधिक संख्या में हो तो उसकी जानकारी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा।
कलेक्टर ने कोरोना वायरस से बचाव के उपाय एवं सावधानी बरतने हेतु वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश देते हुए कहा कि वाहनों में लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को नियमित साबुन से हाथ धोने तथा अपने घरों पर ही रहने हेतु जागरूक किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर एनएस राजावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।