कन्ट्रोल रूम पर सूचना के बाद दे दान
आगर-मालवा- जिला कलेक्टर संजय कुमार ने जिले दान-दाताओं से अपील की है कि वस्तु, खाद्यान्न सामग्री इत्यादि दान देना चाहते है तो, वे अपनी जानकारी जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07362-292100, 292101 पर दे सकते है। कलेक्टर ने कहा कि दान-दाता सीधे-सीधे कोई भी दान न दें, दान देने से पूर्व उसकी सूचना कन्ट्रोल रूम पर देते हुए, उसी के माध्यम से दिया जाए।