कंट्रोल नंबर पर राशन सामग्री की सूचना पर तत्काल फूलमालीपूरा पहुँचे SDM
आगर-मालवा-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिले को लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिले में अत्यंत गरीब परिवार, विक्षिप्त, मजदूर, बुजुर्ग, बेसहारा लोगों को खाद्यान्न सामग्री एवं भोजन को लेकर परेशानी न झेलना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर तरह से उन्हें सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। जरूरतमंद व्यक्तियो को भोजन पैकेट एवं जरूरी वस्तुए भी दी जा रही है । रविवार को आगर के फूलमाली पूरा निवासी निर्मल पिता पिरूलाल माली द्वारा कंट्रोल नंबर पर राशन सामग्री की मांग की गई जिस पर एसडीएम आगर महेन्द्र सिंह कवचे एवं रिस्पांस टीम द्वारा वहां पहुंचकर राशन समान वितरित किया गया। और घर पर रहने की समझाइश दी गई।