जिला चिकित्सालय में दें जानकारी दे प्रदेश के बाहर से आने वाले नागरिक
आगर-मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु एहतियाती कदम बरतते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिए कि प्रदेश के बाहर से आने वाले नागरिक, बाहर पढने वाले छात्र, छुट्टी में आ रहे सभी व्यक्ति अपनी पूर्ण जानकारी जिला चिकित्सालय में नोडल अधिकारी डाॅ. संदीप नाहटा को मोबाईल नम्बर 9109638797 पर दें। साथ ही कलेक्टर कार्यालय के टेलिफोन नम्बर 07362-292100 एवं 07362-29210 पर एवं हॉस्पिटल कन्ट्रोल हेल्पलाइन नंबर 911186264 तथा 9111708317 पर अनिवार्य सूचित करें।