जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराए

आगर-मालवा-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जिले में लॉकडाउन के दौरान प्रभावित राहगीरों,दैहाती मजदूर, विक्षिप्त आदि को आज भोजन पैकेट वितरित किए गए। आगर नगर क विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को दोपहर के समय लगभग 500 भोजन पैकेट वितरित किए गए। साथ ही जिन लोगों के पास गैस ईंधन उपलब्ध है, उन्हें आटा एवं अन्य सामग्री भी दी गई, ताकि वे अपने भोजन स्वयं बना सकें। जिला प्रशासन द्वारा शाम के समय भी लोगों को भोजन पैकेट का वितरण किया जाएगा।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया