जंगल मे पेड़ पर लटकी हुई थी लाश
आगर मालवा-कोरोना के कहर के बीच जंगल मे पेड़ पर लाश लटके होने की सूचना ने पायरा खेड़ा के ग्रमीणों को दहशतजदा कर दिया ।थाना कानड के ग्राम पायरा खेड़ा के जंगल में अज्ञात व्यक्ति की लाश नीम के पेड़ से लटकी हुई मिली है।सूचना पर थाना प्रभारी जी एस मंडलोई मय दल बल के पहुचे।लाश को पेड़ से नीचे उतारा गया।मृतक कौन है इसके लिए काफी प्रयास किये गए मगर शिनाख्त नही हो सकी।शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय आगर भेजा गया है।