जनता कर्फ्यू का असर:नगर में पसरा सन्नाटा,सुनसान है राजमार्ग
आगर मालवा-कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनता कर्फ्यू का खासा असर नगर में देखने को मिला। सुबह से ही बाजार पूरी तरह से बंद रहा।सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।आवश्यक सेवाओं में मेडिकल की दुकानें ही खुली रही। शेष पुरा बाजार बंद है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था।देश के नाम दिए गए संबोधन में जनता कर्फ्यू के ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस कर्फ्यू का समर्थन करने की होड़ सी मची हुई थी। पुरा नगर सुबह से ही बंद है। सुबह दूधवाले जरूर नगर में दिखाई दिए।इसके बाद से ही नगर में आवाजाही बंद हो गई। वाहनों की रफ्तार थमने से इंदौर कोटा राजमार्ग सन्नाटा पसरा हुआ।
बंद है बाबा बैजनाथ व अन्य मंदिर के पट
आगर के अधिपति बाबा बैजनाथ के पट पिछले कुछ दिनों से बंद है बाहर से ही दर्शन हो रहे है।जनता कर्फ्यू के समर्थन में तहसील चौराहे स्थित हनुमान मंदिर के पट भी दिनभर बंद रहेंगे।इस तरह की सूचना एक दिन पूर्व ही चस्पा कर दी गई थी।