इमरजेंसी ड्यूटी के लिए अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य को जारी पास आमान्य

आगर-मालवा- टोटल लाॅकडाउन के दौरान कार्य की सुविधा के दृृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा इमरजेंसी ड्यूटी के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य को जारी आईडी पास निरस्त किए गए है। कल से सभी पुराने पास अमान्य माने जाएंगे।  कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार इमरजेंसी ड्यूटी के नवीन पास 30 मॉर्च से पुनः बाटेंगे जाएंगे। पास केवल उन्हीं अधिकारी-कर्मचारियों को दिए जाएंगे, जिनकी ड्यूटी  इमरजेंसी सेवा के लिए लगाई है।अनावश्यक रूप से किसी अधिकारी-कर्मचारी को पास नहीं जारी नहीं किए जाएंगे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया