गांव जाकर किया पूणे महाराष्ट्र से आए 29 व्यक्ति का परीक्षण

आगर-मालवा-जिले के ग्राम जेतपुरा में गत दिवस 29 व्यक्ति प्रदेश के बाहर पुणे महाराष्ट्र से आने कि जानकारी मिलने की सूचना पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विजय कुमार सिंह एव बीएमओ डाॅ. राजीव बरसेना ने गांव में जाकर जानकारी लेकर सभी का परीक्षण किया गया।


प्रोटोकाल के अनुसार डाॅ.सिंह द्वारा इन व्यक्तियों को घर में रहने की सलाह दी तथा हिदायत दी गई कि सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होेने पर तत्काल जिला चिकित्सालय में सूचना दें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सिंह द्वारा जिले की सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किए गए है कि प्रदेश के बाहर से कोई भी व्यक्ति गांव में आने पर उसकी सूचना कन्ट्रोल रूम दूरभाष 9111861264, 9111708317 पर तत्काल दें। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी