एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर से भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय का कार्य शुरू
आगर-मालवा-मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दरों पर भू-अभिलेख से संबंधित प्रति एमपी ऑनलाइन कियोस्क द्वारा भू-स्वामी को दी जाएगी। इसके लिए आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त द्वारा भू-अभिलेख प्रति निर्धारित दरों पर भूस्वामी को प्रदाय करने हेतु एम.पी ऑनलाइन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है।
भू-अभिलेख प्रति निर्धारित दरों पर वेब जीआईएस साॅफ्टवेयर के माध्यम से आम नागरिकों को प्रदाय करने हेतु प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही आगर-मालवा जिले एमपी ऑनलाइन के समस्त कियोस्क सेंटर पर यह सुविधा आज दो मार्च से प्रारंभ हो गई है। एमपीऑनलाइन के तोमर कियोस्क सेंटर संचालक महेंद्र सिंह तोमर द्वारा ऑनलाईन भू-अभिलेख प्रतियां भी प्रदान कर सुविधा का लाभ दिया गया। इस दौरान लोक सेवा गारंटी के अर्शिना खान भी मौजूद रहीं।