एक ही बार मे करे सभी जरूरी वस्तुओ की खरीदी
आगर मालवा-कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले को लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए नागरिको के अति आवश्यक वस्तुओं की दुकान किराना, मेडिकल, सब्जी दुकान चालू रखी गई। कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिए है कि जिले के नागरिक अति आवश्यक वस्तुओं के लिए घर से सीमित समय के लिए एक व्यक्ति बाहर आए तथा एक ही बार मे सभी आवश्यक वस्तु खरीदे। अलग-अलग सामग्री के लिए बार-बार बाजार में न जाये। मार्केट में बेवजह व अनावश्यक घूमते पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।