ईलाज कराने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत
आगर मालवा-आज दोपहर इंदौर-कोटा मार्ग पर विजय स्तंम्भ के नजदीक पिकअप वाहन ने महिला टक्कर मार दी। हादसे में घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।महिला के हाथ पर सुधा लिखा हुवा था।बाद में उसकी शिनाख्त सुधा पति गंगा सिंह 42 वर्ष निवासी टिल्लर कॉलोनी के रूप में हुई।बताया जा रहा है की महिला घर से ईलाज करवाने के लिए निकली थी।इसी बीच रास्ते मे यह हादसा हो गया।