दुकानों के बाहर बनवाये डिस्टेंस बॉक्स
आगर मालवा-कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते जिले में एहतियात कदम बरते जा रहे है। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास कर रहा है।
आगर मालवा जिले में आमजन की सुविधा एवं संक्रमण से बचने के लिए जिन आवश्यक सामग्री की दुकान खुली है उन दुकानों के सामने तीन चार फिट पर पाइंट बनाकर चुने से मार्किंग की जाकर एवं इन पाइंटो पर खरीदारों को खड़ा कर एक-एक को कतारबद्ध तरीको से जरूरत की आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही हैं छावनी चौराहे सहित अन्य निर्धारित दुकानों पर ऐसी एहतियात बरती जा रही हैं। जिससे कि पर्याप्त दूरी बनी रहे। जिससे कि सोशल डिस्टेंस बना रहे और आमजन को संक्रमण से बचने में मदद मिल सके। जिला प्रशासन लगातार नियमो का पालन करने और लोगो को अपने अपने घर पर रहने की अपील कर रही है। आज सुबह SDOP ज्योति उमठ ने दुकानों के बाहर डिस्टेंस बॉक्स बनवाये।