चैत्र नवरात्री 2020:दिन में तीन रूप बदलती है भवानी माता

पिपलोनकलां- तनोडिय़ा से 9 किमी दूर स्थित भवानी माता का मंदिर भी अत्यंत प्राचीन है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान भक्त मंडली द्वारा छोटे मोटे निर्माण कार्य करवाये गये है। भक्त मंडल से जुड़े डॉ. मोहनलाल मकवाना ने बताया कि गांव में आने वाले भाट के अनुसार भवानी माता मंदिर के समीप स्थित महादेव मंदिर करीब एक हजार वर्ष पुराना है। उनकी पुस्तकों में इस बात का उल्लेख है। भवानी माता का मंदिर कितना पुराना है इस बात का कोई प्रमाण तो मौजूद नहीं है किंतु शंकर मंदिर की प्राचीनता से ही मां भगवती का मंदिर भी पुरातन होने के प्रमाण मिलते हैं। मंदिर में 9 दिनों तक विभिन्न आयोजन होंगे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया