बाबा बैजनाथ के दरबार मे 5 करोड़ से होंगे विकासात्मक कार्य:भक्त मंडल ने किया स्वागत
आगर-मालवा- प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगर-मालवा जिले में अपने प्रवास के दौरान आगर स्थित बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन एवं सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पांच करोड़ रुपए की लागत से मंदिर में विकासात्मक कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्चशिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पाँसे, किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री सचिन सुभाष यादव, विधायक सुसनेर राणा विक्रम सिंह, कालापीपल विधायक कुणाल चैधरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित बाबा बैजनाथ भक्त मंडल के अध्यक्ष हनुमानदास गुप्ता, डॉ नरेंद्र सिंह ठाकुर,राजेश मेठी, महेश महेश्वरी,समीर गुप्ता,सनवर जायसवाल,महेंद्र महेश्वरी, गिरिराज बंशीया,महेंद्र जाजू,करन सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।भक्त मंडल में मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया।