अपात्र व्यक्ति अनावश्यक रूप से कंट्रोल रूम में फोन लगाकर राशन की मांग ना करें
आगर मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु जिला प्रशासन ने संपूर्ण जिले को लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन में किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं है इस अवधि में जिला प्रशासन द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है कंट्रोल रूम के नंबर पर गरीब एवं असहाय पात्र लोगों द्वारा फोन करने पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें आवश्यक सुविधा भोजन एवं राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है परंतु देखने में आ रहा है कि अपात्र एवं सक्षम लोगों के द्वारा भी कंट्रोल रूम में अनावश्यक रूप से सामग्री हेतु फोन लगाया जा रहा है एवं सामग्रियों की मांग की जा रही है जिला प्रशासन द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के लिए जो सुविधा दी जा रही है उसने प्रशासन की टीम फोन करने वाले व्यक्ति के घर स्वयं जाकर जांच करती है कि वो व्यक्ति पात्र है या नहीं ,पात्र व्यक्तियों को ही प्रशासन द्वारा आवश्यक राशन सामग्री दी जा रही है। सक्षम एवं अपात्र व्यक्ति अनावश्यक रूप से कंट्रोल रूम में फोन ना करें। एवं इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करें।