अनावश्यक रूप से बाहर घूमने पर होगी कार्यवाही
आगर मालवा-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु संपूर्ण जिले को लॉक डाउन किया गया है लॉक डाउन के चलते किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं है। कलेक्टर संजय कुमार निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन में जो व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमते रहते हैं एवं पुलिस प्रशासन को देखकर घर में चले जाते हैं या दवाई की दुकानों पर दवाई के बहाने खड़े हो जाते हैं ऐसे व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वह अपने अपने घरों में रहे एवं अपने परिवार की सुरक्षित रखे एवं लॉक डाउन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमता नजर आएगा। तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। एवं साथ ही महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों तथा जो व्यक्ति घर में रहकर लॉक डाउन को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं उनके प्रति कलेक्टर संजय कुमार ने आभार प्रकट किया है