1अप्रैल से 8 से 11 बजे तक खुली रहेगी किराना, सब्जी दुकान एवं दूध डेयरी:एक दिन महिला एक दिन पुरुष करेंगे ख़रीददारी
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार द्वारा लॉकडाउन के दौरान खुली अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के समय मे परिवर्तन किया गया है। 1 अप्रैल से किराना, सब्जी दुकान एवं दूध डेयरी सुबह 8: बजे से 11: बजे तक खुली रहेगी। शेष पूरे समय दुकाने बन्द रहेगी। मेडिकल का समय यथावत रहेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि 1 अप्रैल के दिन केवल महिलाएं ही सामग्री ख़रीदने घर से बाहर निकलेगी। पुरुष किसी प्रकार की खरीदी करने बाहर नही आएंगे। इसी तरह 2 अप्रैल को केवल पुरूष घर से बाहर निकलेंगे। जिससे कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन रहेगी। कलेक्टर ने कहा है कि जिले के नागरिक एक ही बार मे पूरे दिन के लिए सामग्री खरीदे, बार-बार बाजार में न जाए। आवश्यकता के अनुरूप ही सामग्री क्रय करे, ज्यादा मात्रा में सामग्री खरीदकर घरों में एकत्रित न करें। जिले में खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति निरन्तर रखी जायेगी। उन्होंने दुकानदारो को भी निर्देश दिए दुकान निर्धारित समयावधि में संचालित करे तथा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करवाये। कलेक्टर ने कहा है कि लॉकडाउन में घरो से बाहर घूमने वालों पर कार्यवाही की जाएगी ।कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है जिले में बनाये क्वॉरेंटाइन में भी सभी व्यवस्था अच्छी रहे।