10 बजे से 4 बजे के मध्य खुला रहेगा कल बाजार,दुकानों के बाहर रखे सेनेटाइजर

आगर-मालवा- कलेक्टर  संजय कुमार ने बताया है कि सोमवार को आवश्यकता वाली वस्तुओं की दुकान सुबह 10 बजे से 4 बजे के मध्य खुली रहेगी। आमजन अपनी आवश्यकता की वस्तु इस बीच खरीद सकते है। वस्तु के लिए भीड़ में एकत्रित न रहें, सिंगल व्यक्ति आकर ही सामग्री खरीदे। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से कहा है कि कहा है कि आवश्यक होने पर ही बाजार आये अनावश्यक रूप से बाजार में एकत्रित न हो।
 कलेक्टर ने निर्देश दिए ही कि जिन किराना, मेडिकल, डेरी, फल सब्जी के सभी व्यापारी गण जिनको कल 10 से 4 बजे के मध्य दुकान खोलने की अनुमति मिली है।अतिआवश्यक सेवा सप्लाय सुचारू बनाये रखने के साथ ही अपनी जिम्मेदारी का भी पालन करे। 
समस्त संचालकों से अपील है कि अपनी दुकान के सामने 1-1 मीटर की दूरी मार्क करने, साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था या हैंडवाश/सेनेटाइजर की व्यवस्था स्वयं करे, ताकि कारोबार के साथ साथ स्वयं एवम अपने कर्मचारी के स्वस्थ का भी ख्याल रख सके।दुकान पर भीड़ न होने दे, भीड़ बढ़ने की स्थति में टोकन देकर बिठा दे। लिस्ट बनाकर दूर बैठने का निवेदन करे।समान निकल जाने के बाद लेनदेन पूर्ण होने के बाद ग्राहकों को तत्काल घर जाने की सलाह दे।अनावश्यक बैठने से रोके। ग्राहकों के बैग,थैले आदि को छूने से बचे।
गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री का ही विक्रय करे, मुनाफाखोरी एवम कालाबाज़ारी को बढ़ावा न दे अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। आवश्यकता अनुसार पुलिस एवम जिला प्रशासन, नगरीय संस्थान का सहयोग ले सकते है। जनहित में इस महामारी की रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करे। अपवाह पर ध्यान न दें।ग्राहकों एवम आमजनता से अनुरोध है कि बाजार से खरीदे गये फल, सब्जी, दूध के पैकेट आदि को धोकर उपयोग करे।कोराना वायरस के संक्रमण से बचने का सावधानी एवम सजगता ही उपाय है।
सतर्क रहें , सजग रहे एव सुरक्षित रहे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी