Posts

Showing posts from March, 2020

1अप्रैल से 8 से 11 बजे तक खुली रहेगी किराना, सब्जी दुकान एवं दूध डेयरी:एक दिन महिला एक दिन पुरुष करेंगे ख़रीददारी

आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार द्वारा लॉकडाउन के दौरान खुली अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के समय मे परिवर्तन किया गया है। 1 अप्रैल से किराना, सब्जी दुकान एवं दूध डेयरी सुबह 8: बजे से 11: बजे तक खुली रहेगी। शेष पूरे समय दुकाने बन्द रहेगी। मेडिकल का समय यथावत रहेगा।  कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि 1 अप्रैल के दिन केवल महिलाएं ही सामग्री ख़रीदने घर से बाहर निकलेगी। पुरुष किसी प्रकार की खरीदी करने बाहर नही आएंगे। इसी तरह 2 अप्रैल को केवल पुरूष घर से बाहर निकलेंगे। जिससे कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन रहेगी। कलेक्टर ने कहा है कि जिले के नागरिक एक ही बार मे पूरे दिन के लिए सामग्री खरीदे, बार-बार बाजार में न जाए। आवश्यकता के अनुरूप ही सामग्री क्रय करे, ज्यादा मात्रा में सामग्री खरीदकर घरों में एकत्रित न करें। जिले में खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति निरन्तर रखी जायेगी। उन्होंने दुकानदारो को भी निर्देश दिए  दुकान निर्धारित समयावधि में संचालित करे तथा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करवाये। कलेक्टर ने कहा है कि लॉकडाउन में घरो से बाहर घूमने वालों पर कार्यवाही की जाएगी ।कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को नि...

राजस्थान और मध्यप्रदेश सीमा सील:चवली बार्डर पर प्रवासी लोगो के रहने के लगाया कैंप

आगर-मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहातिक कदम उठाए जा रहे है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ संपूर्ण जिले में कार्य कर रहा है। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जिले को लॉक डाउन किया गया है इस अवधि में किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। जिले में किसी भी नागरिकों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह ने  सोमवार को जिले में राजस्थान कि सीमा से लगी चवली बॉर्डर, सल्याखेडी सोयत सुसनेर की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। वर्तमान में राजस्थान और मध्यप्रदेश सीमा सील कर दी गई है। ऐसे में प्रवासी लोगो को जिला प्रशासन द्वारा सुविधा मुहैया करवाई गई है।     कलेक्टर श्री कुमार ने चवली बार्डर पर प्रवासी लोगो के रहने के लिए केंप लगाए गए है।  इनमें लगभग 300 मजदूरों के खाने पीने रहने की सारी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। कलेक्टर श्री कुमार ने सल्याखेडी में आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुविधाओं पर संतोष जाहि...

मध्य प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं और खान पान की सामग्री के लिए पार्सल एक्सप्रेस चलायेगी भारतीय रेल

भोपाल -कोरोना वायरस को  दृष्टिगत भारतीय रेल मध्यप्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति में जिलों में जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं जैसे सब्जी फल अंडे तथा अन्य आवश्यक दैनंदिनी वस्तुओं की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से छोटे  पार्सलों के लिए पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है  संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आदेश का उल्लेख करते हुए  संभाग के सभी कलेक्टर्स को  तत्काल अपने-अपने जिलों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चैन बनाए रखने के लिए रेलवे से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था बनाने हेतु निर्देश दिए हैं। साथ ही इन निर्देशों में इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार ई कॉमर्स की कंपनियों और थोक खुदरा व्यापारियों में करने को कहा है ताकि आवश्यक वस्तुओं का आवागमन और अधिक सुगम और सरल किया का सके।      

इमरजेंसी ड्यूटी के लिए अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य को जारी पास आमान्य

आगर-मालवा- टोटल लाॅकडाउन के दौरान कार्य की सुविधा के दृृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा इमरजेंसी ड्यूटी के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य को जारी आईडी पास निरस्त किए गए है। कल से सभी पुराने पास अमान्य माने जाएंगे।  कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार इमरजेंसी ड्यूटी के नवीन पास 30 मॉर्च से पुनः बाटेंगे जाएंगे। पास केवल उन्हीं अधिकारी-कर्मचारियों को दिए जाएंगे, जिनकी ड्यूटी  इमरजेंसी सेवा के लिए लगाई है।अनावश्यक रूप से किसी अधिकारी-कर्मचारी को पास नहीं जारी नहीं किए जाएंगे।

संकट की घड़ी में जरूरत की सामग्री अधिक मूल्य न ले

आगर मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु जिला प्रशासन ने संपूर्ण जिले को लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन में किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं है इस अवधि में कलेक्टर संजय कुमार ने आम नागरिकों की सुविधा हेतु अति आवश्यक सामग्री की दुकानों को निश्चित समयावधि के लिए खोला गया है जिससे कि आम नागरिक अति आवश्यक सामग्री दुकानों से खरीद सके कलेक्टर श्री कुमार ने समस्त दुकानदारों को निर्देश दिए कि इस संकट की घड़ी में  जरूरत की सामग्री अधिक मूल्य पर आम नागरिकों को विक्रय ना करें। सामग्रियों की कालाबाजारी ना करें अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा की जाए आप सभी पूरी पारदर्शिता एवं विश्वास बनाकर व्यवसाय करें अनावश्यक रूप से कोई परेशानी मोल ना ले। सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखें एवं ग्राहकों को भी निर्धारित घेरो में खड़े करके ही सामग्री देवे। किसी भी माध्यम से आपके खिलाफ कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय की शिकायतें प्राप्त न हो ये सुनिश्चिएत करे । जिला प्रशासन द्वारा सामग्री की आपूर्ति के प्रयास निरन्तर जारी है , जिले एवम प्रदेश में किसी भी सामग्री की कोई कमी नही आने दी जायेगी...

मजदूरों के लिए आगर,तनोडिया, कानड़,सुसनेर एवं सोयत में भोजन पानी एवं टेंट की व्यवस्था की गई

आगर मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु जिला प्रशासन ने संपूर्ण जिले को लॉक डाउन किया है।लॉकडाउन में किसी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में जिले में प्रवासी मजदूरों कि सुविधा हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एसडीएम आगर महेंद्र सिंह कवचे एवं एसडीएम सुसनेर मनीष जैन द्वारा आगर, तनोडिया ,कानड़, सुसनेर एवं सोयत में प्रवासी मजदूरों के लिए टेंट, पानी एवं भोजन की व्यवस्था की गई है इसी के साथ समस्त गावों में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहर में शहरी स्तर पर व्यवस्था की गई है ।

अनावश्यक रूप से बाहर घूमने पर होगी कार्यवाही

आगर मालवा-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु संपूर्ण जिले को लॉक डाउन किया गया है लॉक डाउन के चलते किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं है। कलेक्टर संजय कुमार  निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन में जो व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमते रहते हैं एवं पुलिस प्रशासन को देखकर घर में चले जाते हैं या दवाई की दुकानों पर दवाई के बहाने खड़े हो जाते हैं ऐसे व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वह अपने अपने घरों में रहे एवं अपने परिवार की सुरक्षित रखे एवं लॉक डाउन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमता नजर आएगा। तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। एवं साथ ही महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों तथा जो व्यक्ति घर में रहकर लॉक डाउन को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं उनके प्रति कलेक्टर संजय कुमार ने आभार प्रकट किया है

अपात्र व्यक्ति अनावश्यक रूप से कंट्रोल रूम में फोन लगाकर राशन की मांग ना करें

आगर मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु जिला प्रशासन ने संपूर्ण जिले को लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन में किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं है इस अवधि में जिला प्रशासन द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है कंट्रोल रूम के नंबर पर गरीब एवं असहाय पात्र लोगों द्वारा फोन करने पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें आवश्यक सुविधा भोजन एवं राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है परंतु देखने में आ रहा है कि अपात्र एवं सक्षम लोगों के द्वारा भी कंट्रोल रूम में अनावश्यक रूप से सामग्री हेतु फोन लगाया जा रहा है एवं सामग्रियों की मांग की जा रही है जिला प्रशासन द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के लिए जो सुविधा दी जा रही है उसने प्रशासन की टीम फोन करने वाले व्यक्ति के घर स्वयं जाकर जांच करती है कि वो व्यक्ति पात्र है या नहीं ,पात्र व्यक्तियों को ही प्रशासन द्वारा आवश्यक राशन सामग्री दी जा रही है। सक्षम एवं अपात्र व्यक्ति अनावश्यक रूप से कंट्रोल रूम में फोन ना करें। एवं इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

कंट्रोल नंबर पर राशन सामग्री की सूचना पर तत्काल फूलमालीपूरा पहुँचे SDM

Image
आगर-मालवा-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिले को लॉकडाउन  किया गया है। इस दौरान जिले में अत्यंत गरीब परिवार, विक्षिप्त, मजदूर, बुजुर्ग, बेसहारा लोगों को खाद्यान्न सामग्री एवं भोजन को लेकर परेशानी न झेलना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर तरह से उन्हें सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। जरूरतमंद व्यक्तियो को भोजन पैकेट एवं जरूरी वस्तुए भी दी जा रही है । रविवार को आगर के फूलमाली पूरा निवासी निर्मल पिता पिरूलाल माली द्वारा कंट्रोल नंबर पर राशन सामग्री की मांग की गई  जिस पर एसडीएम आगर  महेन्द्र सिंह कवचे एवं  रिस्पांस टीम द्वारा वहां पहुंचकर राशन समान वितरित किया गया। और घर पर रहने की समझाइश दी गई।

राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें

Image
आगर मालवा- कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर हर संभव प्रयास किये जा रहे है। रविवार को आगर जनपद पंचायत सीईओ श्री त्रिवेदी एवं टीम द्वारा आगर  जिले के ग्राम झलारा डेरा में बाहर से आए 08 व्यक्तियों को आइसोलेशन की समझाइश दी।  प्रशासन ने अपील की है कि जिले में राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें ताकि उनके स्क्रीन होने से वायरस की संभावना फैलने की संभावना खत्म हो सके।

नगर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया

Image
आगर-मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आज रविवार को आगर में नगर पालिका सीएमओ सी एस जाट एवं स्वच्छता निरीक्षक चिंतामण व्यास के मार्गदर्शन में नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा नगर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया।

मंदिरों में सामुहिक आरती, होटलों, रेस्टोरेंट में सामुहिक भोजन एवं ठहरना 31 मार्च तक प्रतिबंधित

आगर-मालवा-भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है।   कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शसंजय कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए आदेश जारी कर समस्त मंदिरों में सामुहिक आरती को एवं होटलों, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, मांगलिक भवन, लाॅज इत्यादि में सामुहिक भोजन एवं ठहरने को आगामी 31 मार्च 2020 तक के लिए प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं समस्त तहसीलदारों को अपने क्षेत्रों में आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

कलेक्टर ने बाजार में भ्रमण कर दुकानदारो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के दिये निर्देश

आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने शनिवार को  बाजार का भ्रमण कर किराना, दूध डेयरी, मेडिकल एवं सब्जी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग मापदण्डों का पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दुकानदारो से कहा कि दुकाने के आगे बनाये गए बॉक्स में ही ग्राहकों को खड़ा कर बारी-बारी से सामग्री दी जाए, किसी भी स्तिथि में भीड़ न होने दे। उन्होंने निर्देश दिए कि दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति निरन्तर रखें। सामग्री निर्धारित राशि पर ही ग्राहकों को दे। किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी सामग्री के भाव मे न कि जाए।

मदिरा एवं भांग दुकान  31 मार्च तक बंद

आगर मालवा- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजय कुमार ने मध्य प्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग से प्राप्त निर्देश एवं  पूर्व में शुष्क दिवस आदेश में आंशिक संशोधन कर जिले की समस्त मदिरा दुकान एवं भांग दुकाने 27 मार्च की रात्रि 11:30 बजे से 31 मार्च 2020 (लाइसेंस समाप्ति) अवधि तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।    जारी आदेशानुसार उक्त अवधि में आगर मालवा जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने, भांग दुकाने तथा मद्य भांडागार एवं अन्य किसी सार्वजनिक तथा निजी स्थान से कोई भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित, या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न विक्रय किया जाएगा, न दिया जाएगा और न वितरित किया जाएगा। उक्त घोषित अवधि में उपरोक्त देशी मदिरा, विदेशी मदिरा एवं भांग की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। क्लेक्टर ने आबकारी अधिकारी को आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए है।

छात्र अपने घर पर ही ई-शिक्षा के माध्यम शिक्षा ग्रहण करें

आगर मालवा-राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा zoom software के माध्यम से व्हीडीओं कोंफ्रेंसिंग हुई ।जिसमे अपने घर से ही लेपटॉप/मोबाइल से जोडा गया। जिसमे निर्देश दिये गये कि व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को ई-कंटेंट भेज कर शिक्षा  प्रदान की जवेगी। इस हेतु प्रमुख सचिव शिक्षा एवं  संचालक  द्वारा जिला स्तर पर  एवं संकुल स्तर पर डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये गये।   जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निर्देश के अनुक्रम मे सभी बी आर सी को  निर्देशित किया गया कि वे कल तक सभी जनशिक्षकों से संकुल स्तर पर डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप बनाने कि कर्यवाही सुनिश्चित करें।  डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप बनाने के संबंध  मे गाइड लाइन भेजी गई है। संकुल स्तर पर प्रत्येक शाला के  शिक्षकों को डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप मे जोडा जायेगा एवं शाला स्तर पर विषय शिक्षक अपने-अपने बच्चों को उनके/पालकों के मोबाइल नम्बर से डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप बनायेगे। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से प्राप्त  ई-कंटेंट को शिक्षक बच्चों के डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप मे  भेजेगें।...

राहगीरों एवं मजदूरों को भोजन पैकेट वितरण किया 

Image
आगर-मालवा-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिले को लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिले में अत्यंत गरीब परिवार, विक्षिप्त, मजदूर, बुजुर्ग, बेसहारा लोगों को खाद्यान्न सामग्री एवं भोजन को लेकर परेशानी न झेलना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर तरह से उन्हें सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। जरूरतमंद व्यक्तियो को भोजन पैकेट एवं जरूरी वस्तुए भी दी जा रही है ।  शनिवार को 100 राहगीरों, दैहाडी मजदूर को आगर स्थित  कम्पनी गार्डन कम्युनिटी हाल में भोजन के पैकेट वितरित किए गए। साथ ही राहगीरों का मेडिकल परीक्षण एवं सेनेटाईज कर तथा दो बस को सेनेटाईज कर उन्हें उनके गंतव्य स्थल बामनिया एवं झाबुआ के लिए रवाना किया गया।सुसनेर में भी प्रशासन द्वारा 52 परिवारों को राशन का सामान वितरण किया गया।जिला प्रशासन की नागरिको से अपील है कि अपने घर पर ही रहकर लॉकडाउन का पालन करें। एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। नागरिको को सभी आवश्यक सामग्री मिलती रहेगी, कोई असुविधा नही होने दी जाएगी।

लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य

आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। यही एक कारगर उपाय है,जिससे इसकी चैन खत्म की जा सकती है। इसी के दृष्टिगत जिला 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन किया गया है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से की गई अपील में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को हराना है तो लॉकडाउन का सभी को पालन करना होगा।सोशल डिस्टेंसिंग के मापदण्डो को पूरा कर ही इस पर विजयी प्राप्त की जा सकती है। नागरिक जिले में लागू सभी प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करें और अपने घरों से न निकले। एक दूसरे से दूरी बनाए रखे।

चिल्ड वाटर कैम्पर वितरण 14 अप्रैल तक प्रतिबंधित

आगर-मालवा- भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशो को दृृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  संजय कुमार ने जिले में समस्त वाटर कैम्पर वितरण को 14 अप्रैल 2020 तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

किराना,फल,सब्जियों की दुकान प्रातः10 से दोपहर 2 बजे तक खुलेगी

आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि रविवार 29 मार्च से आगामी आदेश तक अति आवश्यक वस्तुओं किराना, फल, सब्जियों की दुकान प्रातः 10 बजे से दोपहर 2ः बजे तक खुली रहेगी। दूध डेयरी सुबह 7ः बजे से 9ः बजे तक एवं शाम 6ः बजे से 8ः बजे तक खुली रहेगी। दवाई दुकानें अपने नियमित समय से खुली रहेगी। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के सीएमओ एवं सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशो का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

कोरोना वायरस:सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर होगी कार्यवाही

आगर-मालवा-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजय कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जान-माल को  सुरक्षित रखने एवं जनसामान्य के हित के दृष्टिगत  दंड प्रक्रिया  संहिता  1973 की धारा 144 के तहत सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले संदेशों का प्रसारण प्रतिबंधित किया गया है।  जारी आदेशानुसार आगर मालवा जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में 29 मार्च से 14 अप्रैल 2020   तक की अवधि में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले संदेश, छायाचित्र, ध्वनि संदेश एवं वीडियो  व्हाट्सएप, फेसबुक ट्वीटर इत्यादि सोशल साइट पर फॉरवर्ड, पोस्ट, कमेंट तथा क्रॉस कमेंट करना इत्यादि को प्रतिबंधित किया गया है। उक्त अवधि में आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत  दंडनीय अपराध की श्रेणी में आने पर अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी।

एक ही बार मे करे सभी जरूरी वस्तुओ की खरीदी

आगर मालवा-कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम  एवं बचाव हेतु जिले को लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए नागरिको के अति आवश्यक वस्तुओं की दुकान किराना, मेडिकल, सब्जी दुकान चालू रखी गई। कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिए है कि जिले के नागरिक अति आवश्यक वस्तुओं के लिए घर से सीमित समय के लिए एक व्यक्ति बाहर आए तथा एक ही बार मे सभी आवश्यक वस्तु खरीदे। अलग-अलग सामग्री के लिए बार-बार बाजार में न जाये। मार्केट में बेवजह व अनावश्यक घूमते पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

अब सिर्फ एक ही बार खुलेगी दूध डेयरी सुबह 07 से 11 तक

आगर-मालवा- क्लेक्टर  संजय कुमार ने निर्देश दिए है कि सांची दूध डेयरी सुबह 7 बजे से 11 बजे के मध्य ही खुली रहेगी। शाम के समय डेयरी पूर्णतः बन्द रखी जायेगी।  शाम के समय डेयरी संचालित होना पाए जाने पर डेयरी संचालको  पर कार्यवाही होगी।

सामाजिक संस्थाओं एवं युवाओ ने किया मजदूरों को निःशुल्क राशन वितरित

Image
सुसनेर। शुक्रवार को  समीपस्थ गांव मोड़ी में सामाजिक संस्थाओं द्वारा बाहरी राज्यों से आए देहाती मजदूरों को भोजन के हेतु अनाज वितरित किया गया। नेहरु युवा केंद्र के सारथी युवा मंडल मोड़ी, ग्राम पंचायत मोडी, शासकीय प्राथमिक सहकारी संस्था, श्रीजी युवा मंच, श्रीदेवनारायण सामाजिक संस्था, भारतीय जनता युवा मोर्चा आदि सस्थाओ ने संयुक्त रूप से मोड़ी एवं आसपास के गांवों में संतरा तोडने के कार्य हेतु महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान से 60 से भी अधिक मजदुरो को 2-2 किलो चावल व राशन वितरित किया गया।  पंचायत द्वारा मजदूरों को जल्द उनके गांव छोड़ने का आश्वासन भी दिया। इससे पहले पंचायत में सुसनेर से स्वास्थ विभाग टीम पहुंची । टीम द्वारा सभी मजदूरों को स्क्रीनिग करने पर सभी स्वस्थ पाए गए। इस अवसर पर सचिव नारायण सिंह सारका, रोजगार सहायक सुनील बोहरा, सहकारी संस्था के देवेंद्र जोशी,  राहुल बसिया , संतोष चौधरी, कैलाश चंद परमार सारथी युवा मंडल के जगदीश परमार, लालसिंह भिलाला, प्रेरक दिनेश परमार एवं एनवायवी राकेश कुमार सहित युवा उपस्थित रहे।

जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराए

Image
आगर-मालवा-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जिले में लॉकडाउन के दौरान प्रभावित राहगीरों,दैहाती मजदूर, विक्षिप्त आदि को आज भोजन पैकेट वितरित किए गए। आगर नगर क विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को दोपहर के समय लगभग 500 भोजन पैकेट वितरित किए गए। साथ ही जिन लोगों के पास गैस ईंधन उपलब्ध है, उन्हें आटा एवं अन्य सामग्री भी दी गई, ताकि वे अपने भोजन स्वयं बना सकें। जिला प्रशासन द्वारा शाम के समय भी लोगों को भोजन पैकेट का वितरण किया जाएगा।

दुकानों पर क्रेता एवं विक्रेता दोनों सोशल डिस्टेंस का पालन करें 

आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने सब्जी मंडी एवं किराना दुकानों में विक्रय करने वाले एवं खरीदने वालो से संयुक्त रूप से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेन्स के नियमों का अनिवार्यतः पालन करें। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सब्जी मंडी परिसर एवं किराना दुकान परिसर में किए गए प्रबंधो का पालन करने हेतु सचेत करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेन्स का दुकानदार स्वंय पालन करें और दूसरो को अभिप्रेरित करें।

गांवों में चौकीदारों से कराएं मुनादी

 आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु आगर-मालवा जिले को लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान अति-आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर शेष सभी को बंद किया गया हैं।   कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश जारी किए है कि लॉकडाउन का पालन जिले के प्रत्येक ग्रामों के करवाने हेतु चौकीदारों के माध्यम से मुनादी करवाई जाए, ताकि उक्त संदेश जिले के प्रत्येक नागरिक एवं परिवार तक पहुंच सकें, जिससे उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकें। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि गांवों में भी सोशल डिस्टेसिंग हेतु जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करें। 

कोरोना को हराना है, तो घर पर ही रहना है

आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एव बचाव के दृष्टिगत जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत आदेश जारी कर 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके तहत केवल अति-आवश्यक सामग्री जैसे किराना दुकान/आटा चक्की, दूध, दवाई, सब्जी, फल की दुकान ही छुट प्रदान की गई है। अन्य व्यक्ति अपने-अपने घर पर रहेंगे। इसके अलावा लोेग सड़क पर नहीं घूमेंगे। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जिल दुकानदारों को प्रतिबंध से छूट दी गई है वे दुकान पर एकत्रित ग्राहकों के मध्य एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें। उक्तानुसार व्यवस्था नहीं किए जाने पर दुकान तत्काल बंद करा दी जाएगी। 

सभी नगरीय क्षेत्रों के लिए दो-दो रिस्पांस टीम गठित 

आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने नोवेल कोराना वायरस के कारण लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्रों में दो-दो रिस्पान्स टीमों का गठन किया गया है। गठित रिस्पांस टीम संयुक्त कलेक्टर अशफाक अनी (माबा. 9425948788) के निर्देशन में कार्य करेगी तथा आवश्यकतानुसार तत्काल वांछित सेवाएं उपलब्ध कराएगी। नगरीय क्षेत्रों के लोग अपनी समस्याएं नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली को अथवा कॉल सेंटर( केबी मिश्रा मोबा. 9511218627, अरविन्द कुशवाह (9893955362),  हेमन्त रामावत (7222992843) एवं हेल्पलाईन 07362-292100, 292101 पर सम्पर्क कर नोट करा सकते है।    जारी आदेशानुसार नगरीय क्षेत्र आगर के वार्ड क्रमांक 01 से 11 तक के लिए गठित टीम में पटवारी प्रहलाद सिंह भिलाला (7999742513), जनसेवक हेमराज नरवाल (8109684334) नपा आगर के दैवेभो अविनाश बिडवाल (9753121430) को ड्यूटी लगाई है। इसी तरह टीम नम्बर 02 वार्ड क्रमांक 12 से 23 तक के लिए टीम में राजस्व निरीक्षक मनीष तिवारी (7970093703), नपा आगर के दैवेभो चेतन गौर (7974715501), राजपाल पंवार (8319608543) की ड्यूटी लगाई है। नगरीय क्षैत्र बड़ौद के वार्ड ...

फसल नुकसानी का सर्वे करने के निर्देश

आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने गत दिवस जिले में ओलावृष्टि से हुई गेहूं, चना एवं संतरा फसल नुकसानी को सर्वे कार्य कराने के निर्देश पटवारियों को जारी किएहै। कलेक्टर ने कहा कि पटवारी ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में किसानों के खेतों मे जाकर नुकसानी का आंकलन करें। प्रभावित सभी किसानों की फसल नुकसानी का सही-सही सर्वे कार्य अति-शीघ्र करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस संबंध में एसएलआर एवं तहसीलदारों को निर्देश जारी कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए है

खली,पशु आहार विक्रेताओं की दुकान भी सुबह 10 से शाम 4  बजे तक खुली रहेगी

आगरमालवा-जिला कलेक्टर संजय कुमार द्वारा खली,पशु आहार विक्रेताओं को सुबह 10 से शाम 4  बजे तक लॉकडाउन में व्यापार करने के लिए प्रतिबंध से मुक्त किया है।सभी खली और पशु आहार के विक्रेता अपने प्रतिष्ठान के बाहर सोशल डिस्टेंस बॉक्स बनाएंगे जिसकी दूरी तीन- तीन फिट रहेगी।साथ ही अपने प्रतिष्ठान पर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्र न होने दें अन्यथा व्यवसाय को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

राहत राशि जमा करवाने की दानदाताओ से अपील

आगर-मालवा-जिले के सम्मानीय नागरिकों जैसा कि आप सबको विदीत है आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस संक्रमण की विकराल समस्या से संघर्ष कर रहा है इस लड़ाई में विजय प्राप्त करने हेतु सबसे अहम है आप सबकी सावधानी एवं सतर्कता । साथ ही आवश्यकता है इस दौरान समाज के विभिन्न तबकों को सहयोग प्रदान करने की जो कि इस समस्या का सामना करने में सक्षम नहीं हैं। इस लड़ाई में आपके मनोबल जिम्मेदार आचरण के साथ जिला प्रशासन समस्त नागरिकों से इस संकट की घड़ी में स्वेच्छानूसार सहयोग का आह्वान करता है। जो भी दानदाता अपनी ओर से  खाते  में राहत राशि /दान राशि जमा करना चाहते है, वे निम्न खाते में राहत राशि जमा कर सकते है। 1. खाते का नाम- कलेक्टर आगर मालवा - राहत कोष 2. बैंक खाता न. - 50100321375222 3. बैंक का नाम व शाखा - HDFC बैंक , आगर मालवा 4. IFSC कोड - HDFC0004252।

चिकित्सक एवं पुलिस  मुस्तैदी से कर रहें ड्यूटी

Image
आगर-मालवा-कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने से रोकने हेतु जिले टोटल लाॅकडाउन किया गया है। इस दौरान चिकित्सक एवं पुलिस पुरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे। चिकित्सकों द्वारा बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है। साथ ही गांवों में जाकर लोगों का जागरूक किया जा रहा है। जिले के बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाकर उन्हें घरों पर ही रहने की समझाईश दी जा रही है। पुलिस द्वारा जगह-जगह एवं चैराहा उपस्थित रहकर तथा नगरीय क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया जा रहा है।

हिंदुस्तान के देवी मंदिर जहा आस्थावानों का लगता है मेला

Image
हिन्दू धर्म के अनुसार देवी भागवत पुराण में 108, कालिका पुराण में 26, शिवचरित्र में 51, दुर्गा सप्तशती और तंत्रचूड़ामणि तालिका में शक्ति पीठों की संख्या 52 बताई गई है। साधारणतः 51 शक्ति पीठ माने जाते हैं। 25 मार्च 2020 से शुरू हुई रही चैत्र नवरात्री पर हम पाठको को बता रहे है मां दुर्गा के प्रसिद्ध मंदि‍रों की जानकारी ।   मां वैष्णोदेवी  जम्मू और कश्मीर के जम्मू के पास कटरा से माता वैष्णोदेवी के दर्शनार्थ यात्रा शुरू होती है। कटरा जम्मू से 50 किलोमीटर दूर है। कटरा से पहाड़ी लगभग 14 किलोमीटर की पर्वतीय श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान है मां वैष्णोदेवी। यहां देशभर से लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं।   मनसा देवी उत्तरप्रदेश के हरिद्वार शहर में शक्ति त्रिकोण है। इसके एक कोने पर नील पर्वत पर स्थित भगवती देवी चंडी का प्रसिद्ध स्थान है। दूसरे पर दक्षेश्वर स्थान वाली पार्वती। कहते हैं कि यहीं पर सती योग अग्नि में भस्म हुई थीं और तीसरे पर बिल्वपर्वतवासिनी मनसा देवी विराजमान हैं।   मनसा देवी को दुर्गा माता का ही रूप माना जाता है। शिवालिक पहाड़ पर स्थित इस मंदिर पर द...

दुकानों के बाहर बनवाये डिस्टेंस बॉक्स

Image
आगर मालवा-कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते जिले में एहतियात कदम बरते जा रहे है। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास कर रहा है। आगर मालवा जिले में आमजन की सुविधा एवं संक्रमण से बचने के लिए जिन आवश्यक सामग्री की दुकान खुली है उन दुकानों के सामने तीन चार फिट पर पाइंट बनाकर चुने से मार्किंग की जाकर एवं इन पाइंटो पर खरीदारों को खड़ा कर एक-एक को कतारबद्ध तरीको से जरूरत की आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही हैं छावनी चौराहे सहित अन्य निर्धारित दुकानों पर ऐसी एहतियात बरती जा रही हैं।  जिससे कि पर्याप्त दूरी बनी रहे। जिससे कि सोशल डिस्टेंस बना रहे और आमजन को संक्रमण से बचने में मदद मिल सके। जिला प्रशासन लगातार नियमो का पालन करने और लोगो को अपने अपने घर पर रहने की अपील कर रही है। आज सुबह SDOP ज्योति उमठ ने दुकानों के बाहर डिस्टेंस बॉक्स बनवाये।

टोटल लॉकडाउन:अनावश्यक रूप से बाहर घूमते मिले तो होगी दंडात्मक कार्यवाही

आगर-मालवा-कलेक्टर  संजय कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। इसका संक्रमण कई देशो में बड़ी तेजी से फैला है। इस संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग ही एक कारगार उपाय है। इसके लिए जिले को 26 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक टोटल लाॅकडाउन घोषित किया गया। जिससे इसकी चैन तोड़ी  जा सके। जिले के नागरिक अपने घरों पर ही रहे तथा जिला प्रशासन द्वारा लागू प्रतिबंधात्मक आदेशो का पालन करें। अति-आवश्यक कार्य होने पर ही घर से कोई एक व्यक्ति ही सीमित समय के लिए बाहर निकलें। किराना सामग्री एवं सब्जी आदि लेते समय भी क्रमबद्ध खड़े होकर अपने बीच एक से दो मीटर की दूरी रखें। दुकानों के सामने डिस्टेंस के लिए बनाए गए घेरों में ही खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करें।अनावश्यक वस्तुओं को न छुएं, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ के रूप में एकत्रित न हों। कलेक्टर ने कहा है बिना किसी कार्य के घरों के बाहर घुमते पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जंगल मे पेड़ पर लटकी हुई थी लाश

Image
आगर मालवा-कोरोना के कहर के बीच जंगल मे पेड़ पर लाश लटके होने की सूचना ने पायरा खेड़ा के ग्रमीणों को दहशतजदा कर दिया ।थाना कानड के ग्राम पायरा खेड़ा के जंगल में अज्ञात व्यक्ति की लाश नीम के पेड़ से लटकी हुई मिली है।सूचना पर थाना प्रभारी जी एस मंडलोई मय दल बल के पहुचे।लाश को पेड़ से नीचे उतारा गया।मृतक कौन है इसके लिए काफी प्रयास किये गए मगर शिनाख्त नही हो सकी।शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय आगर भेजा गया है।

ईलाज कराने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

Image
आगर मालवा-आज दोपहर इंदौर-कोटा मार्ग पर विजय स्तंम्भ के नजदीक पिकअप वाहन ने महिला टक्कर मार दी। हादसे में घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।महिला के हाथ पर सुधा लिखा हुवा था।बाद में उसकी शिनाख्त सुधा पति गंगा सिंह 42 वर्ष निवासी टिल्लर कॉलोनी के रूप में हुई।बताया जा रहा है की महिला घर से ईलाज करवाने के लिए निकली थी।इसी बीच रास्ते मे यह हादसा हो गया।

तेज आंधी हवा के साथ बेमौसम बरसात,ओले भी गिरे

Image
आगर मालवा-शाम साठे छः बजे के लगभग मौसम का मिजाज अचानक बदल गया।आसमान में काले घने बादल घिर आये और अचानक से अंधेरा छा गया।बिजलिया चमकने लगी ओर बदलो ने गर्जना शुरू कर दिया करीब 15 मिनिट तक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई।बेमौसम बरसात के दौरान बिजली भी गुल हो गई।इस दौरान बड़े-बड़े ओले भी गिरे।पिपलोन व तनोडिया में तेज हवा के साथ बारिश हुई।

चैत्र नवरात्री 2020:दिन में तीन रूपो में दर्शन देती माँ हरसिद्धि,2000 वर्षो से जल रही अखंड ज्योत

Image
आगर मालवा- जिले के बीजानगरी ग्राम में माँ हरसिद्धि का मंदिर चमत्कारी मंदिरों में से एक है।मंदिर में लगभग 2 हजार वर्षो से अखंड ज्योत जल रही है। यहां विराजित माँ हरसिद्धि दिन  में तीन रूपो में दर्शन देती है। मंदिर का निर्माण उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के भांजे वियजसिंह ने करवाया था। यहां नवरात्रि में भक्तों का सैलाब उमड़ा है।कई ग्रामीण क्षेत्रो से नवरात्री के दौरान चुनर यात्रा यहा आती है।  मंदिर के पुजारी पंडित रामचंद्र व्यास ने बताया कि आगर मालवा जिले से लगभग 20 किलोमिटर दूर बीजानगरी स्थित मां हरसिद्धि मंदिर चमत्कारिक होने का जीता जागता उदाहरण वर्षो पुरानी अखंड ज्योति है। बताया जाता है यहां 2 हजार वर्षो से यहां अखंड ज्योति जल रही हैं जो हवा चलने पर भी नही बुझती है। जिसके दर्शन मात्र से ही कई रोग और कष्ट दूर हो जाते है।माँ हरसिद्धि मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं एवं इतिहास है। बताया जाता है कि मंदिर का निर्माण उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के भांजे वियजसिंह ने करवाया था। जब वियजसिंह यहां के राजा थे और उन्ही के नाम पर इस गांव का नामकरण बीजानगरी किया गया। राजा माँ हरसिद्धि के अनन्य भक्त...

चैत्र नवरात्री 2020:महाकवि कालिदास की आराध्य देवी माँ गढ़कालिका

Image
  उज्जैन- मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक नगरी उज्जैन जो विश्व भर में पहचान रखता है यहां स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल बाबा के कारण। विक्रमादित्य की यह नगरी अपने आप में एक और इतिहास छुपाए हुए है। वह इतिहास है माँ शक्ति का जो यहां गढकालिका के रूप में विराजमान है।  कहा जाता है कि संस्कृत के महान कवि कालीदास को माँ गढकालिका के आशीर्वाद से ही ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। ऐसी मान्यता है कि प्रारंभिक जीवन में कालीदास अनपढ़ और मूर्ख थे। कालीदास एक बार एक पेड़ की जिस डाली पर बैठे थे उसी को काट रहे थे इस घटना पर उनकी पत्नी विद्योत्तमा ने उन्हें ऐसी फटकार लगाई जिसके फलस्वरूप तपस्या कर महामूर्खों की श्रेणी में आने वाले कालीदास गढ़कालिका देवी की उपासना कर महाकवि कालिदास बन गए। उज्जैन में स्थित गढकालिका देवी का मंदिर आज के उज्जैन नगर में प्राचीन अवंतिका नगरी क्षेत्र में है। कालयजी कवि कालिदास गढकालिका देवी के उपासक थे। इस प्राचीन मंदिर का सम्राट हर्षवर्धन द्वारा जीर्णोध्दार कराने का उल्लेख मिलता है। गढ़कालिका के मंदिर में माँ कालिका के दर्शन के लिए रोज हजारों भक्तों की भीड़ जुटती है। तांत्रिकों की देवी का...

सत्ता के वनवास से शिवराज की वापसी:नया सवेरा...नई उम्मीद...

Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम कि 14 वर्ष के वनवास के बाद घर वापसी हो सकी थी। मध्यप्रदेश के विकास पुरूष को भी लगभग 14 माह के वनवास के बाद पुनः सत्ता का सुख प्राप्त हो गया है।2018 में हार के बाद उन्हें प्रदेश के परिदृश्य से ओझल करने के हरसंभव प्रयास किये गए।मगर मामा बने रहे और भोपाल को ही केंद्र बिंदु बनाये रखा।नतीजतन वे भाजपा की हर बड़ी मुहिम का हिस्सा बनते गये।ऑपरेशन लोटस जब परवान चढ़ा तो सीएम पद पाने के लिए भी कई लोगो ने कुर्सी पर गिद्ध दृष्टि जमाई किंतु प्रदेश की जनता के बीच गहरी पैठ व वर्तमान कोरोना हालात से जूझने जज्बा शायद किसी और में नही आया होगा।लिहाजा प्रदेश में फिर भाजपा के साथ...फिर चौहान की वापसी हो गई है।शिवराज सिंह चौहान राजनीति के मंझे हुवे खिलाड़ी है। पांच बार सांसद,पांच बार विधायक और चौथी बार मुख्यमंत्री इन उपलब्धियों के अलावा भी पता नही किन-किन पदों पर संगठन को वे सेवा दे चुके है।शायद यही वजह है कि जनता जनार्दन के लाड़ले नेता को केंद्रीय नेतृत्व भी दरकिनार नही कर पाया।अगर इस समय प्रदेश में कोरोना कहर नही होता तो मामा की वापसी का जश्न देखने लायक होता।नई पारी कि शुरुवात के पहले ही ...

नवरात्रि:मंदिरों में पुजारियों ही करे आरती श्रद्धालुओं से घर पर ही पूजन करने की अपील

 आगर मालवा- जिला प्रशासन ने कोराना वाइरस के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत निर्णय लिया गया है कि नवरात्री पर्व के दौरान जिले में  माँ बगलामुखी मंदिर सहित सभी मंदिरों में नौ दिनों तक सुबह शाम की आरती एवं पूजा मंदिर के पुजारी द्वारा ही की जाएगी। इसके पश्चात मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। कोराना वाइरस के चलते मंदिर में लगने वाली भीड़ को प्रतिबंधित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा भक्तजनो व श्रुद्धलुओ से घर में रहकर ही पूजा अर्चना करने की अपील की गई है।

कन्ट्रोल रूम पर सूचना के बाद दे दान

आगर-मालवा- जिला कलेक्टर  संजय कुमार ने जिले दान-दाताओं से अपील की है कि वस्तु, खाद्यान्न सामग्री इत्यादि दान देना चाहते है तो, वे अपनी जानकारी जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07362-292100, 292101 पर दे सकते है। कलेक्टर ने कहा कि दान-दाता सीधे-सीधे कोई भी दान न दें, दान देने से पूर्व उसकी सूचना कन्ट्रोल रूम पर देते हुए, उसी के माध्यम से दिया जाए।   

कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी सूचना हेतु 24 घन्टे चालू है कंट्रोल रूम

आगर-मालवा- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु वायरस से संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07362-292100, 07362-292101 है। यह रूम 24*7 घंटे चालू रहेगा। कन्ट्रोल रूम में तीन शिफ्टों के लिए एक-एक प्रभारी एवं चार-चार सहायक इस प्रकार कुल 15 अधिकारी-कर्मचारी को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। 

संतरा परिवहन व हार्वेस्टर मशीनों को SDM देंगे परिवहन प्रमाण पत्र

आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने संतरा व्यापारियों को अति आवश्यक सामग्री संतरा का परिवहन करने हेतु उनके बताए अनुसार रूट का प्रमाण पत्र तथा गेहूं फसल काटने हेतु हार्वेस्टर व्यापारी को प्रामण जारी करने हेतु एसडीएम द्वय को पत्र जारी किया गया है।   जारी पत्र में कहा गया कि आगर-मालवा जिले में संतरा फसल का व्यापक स्तर पर उत्पादन होता है, जिसे पास के राज्यों के व्यापारियों द्वारा परिवहन किया जाता है। संतरा शीघ्र नष्ट होने वाला फल है, जिसको गंतव्य तक पहुंचाना आवश्यक है। इसे दृष्टिगत रखते हुए संतरा व्यापारी द्वारा सम्पर्क करने पर उन्हें परिवहन के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि परिवहन करने वाले ट्रक पर सामने की तरह स्पष्ट बैनर/पोस्टर लगा हो जिस पर अति-आवश्यक वस्तु परिवहन संतरा स्पष्ट रूप से अंकित हो। इसी प्रकार हार्वेस्टर व्यापारियों को भी प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश जारी किए गए है। 

एक अधिक स्थानों पर लगेगी सब्जी मंडी 

आगर-मालवा-कलेक्टर  संजय कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेसिंग के दृष्टिगत आगर में सब्जी मंडी छावनी झंडा चौक, सरकार बाड़ा, पुरानी सब्जी मंडी, हाटपुरा झंडा चौक तथा नई सब्जी मंडी में लगाने के निर्देश जारी किए गए है। अधिक स्थानों पर सब्जी मंडी लगाने से एक स्थान पर अधिक भीड़ एकत्रित नहीं होगी तथा लोगों के मध्य दूरी बनी रहेगी। एक-दूसरे के सम्पर्क में नहीं आएंगे। 

26 मार्च से 14 अप्रैल तक आगर टोटल लॉकडाउन:सांची पार्लर से मिलेगा दूध

आगर-मालवा-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार ने जन सामान्य हित एवं कोरोना वायरस संक्रमण से जान-माल को सुरक्षित रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आगर-मालवा जिला तत्काल प्रभाव से 26 मार्च से 14 अप्रैल 2020 की रात्रि 12ः00 तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है।    जारी सांधित आदेशानुसार टोटल लॉकडाउन अवधि में जिले के किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले के सभी सीमाएं सील की गई है। किसी भी माध्यम से जिले की सीमाओं में बाहरी लोगों को आगमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में निवासरत नागरिकों को जिले की सीमा के बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। जिले के समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। अति-आवश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरपालिका, जेल आपदा प्रबंधक सेवाएं, एनआईसी, पोस्ट ऑफिस, कोषालय कार्यालयों के लेखा शाखा (भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु) बैंक, एटीएम इससे मुक्त रहेंगे। आगर शहर के लिए ( जो घरों से बाहर न जा सकें) वे मेडिकल सामग्री एवं किराना सामग्री हेतु नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07362-2921...

कोरोना वायरस पॉजिटिव की मृत्यु,उज्जैन का मामला

उज्जैन-जिले में एक मरीज की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।मरीज का इलाज एम वाय अस्पताल में चल रहा था।इलाज के दौरान महिला  की मौत हो गई।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि राबिया बी पति कुतुबुद्दीन निवासी जानसापूरा उज्जैन को विगत 22 मार्च को चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।उन्हें केवल 1 दिन ही सर्दी खांसी की बीमारी होना बताया गया।उसी दिन मरीज को माधव नगर अस्पताल शिफ्ट कर लिया गया तथा माधवनगर  अस्पताल में नोडल  अधिकारी  डॉ एच पी सोनानिया द्वारा मरीज का ट्रीटमेंट किया गया।मरीज में   कोरोना के लक्षण पाए जाने पर मरीज को  एम जी एम मेडिकल  कॉलेज  इंदौर शिफ्ट कर दिया गया था।उक्त  मरीज की आज  मृत्यु हो गई।उल्लेखनीय है कि राबिया बी की आयु 65 वर्ष थी  तथा वे न तो विदेश गई है नहीं उनके किसी परिजन की विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री थी।ऐसी जानकारी परिजनों ने दी थी।

चैत्र नवरात्री 2020:दिन में तीन रूप बदलती है भवानी माता

Image
पिपलोनकलां- तनोडिय़ा से 9 किमी दूर स्थित भवानी माता का मंदिर भी अत्यंत प्राचीन है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान भक्त मंडली द्वारा छोटे मोटे निर्माण कार्य करवाये गये है। भक्त मंडल से जुड़े डॉ. मोहनलाल मकवाना ने बताया कि गांव में आने वाले भाट के अनुसार भवानी माता मंदिर के समीप स्थित महादेव मंदिर करीब एक हजार वर्ष पुराना है। उनकी पुस्तकों में इस बात का उल्लेख है। भवानी माता का मंदिर कितना पुराना है इस बात का कोई प्रमाण तो मौजूद नहीं है किंतु शंकर मंदिर की प्राचीनता से ही मां भगवती का मंदिर भी पुरातन होने के प्रमाण मिलते हैं। मंदिर में 9 दिनों तक विभिन्न आयोजन होंगे।

चैत्र नवरात्री 2020:माँ के मंदिर में पूरी होती है मन्नतें

Image
चौमा- आगर से सारंगपुर जाने वाले मार्ग से पचेटी डेम तक रास्ता जाता है। यहां विराजित है पचेटी वाली महारानी। यह मंदिर भी खासा प्रसिद्ध है।मंदिर का भव्य निर्माण लगभग 2 करोड़ की राशि से भक्तों द्वारा करवाया जा रहा है। पचेटी वाली माताजी के मंदिर में वचन भी दिया जाता है। यहां दूर दूर से श्रद्धालु मन्नते लेकर पहुंचते हैं। मन्नत पूरे होने पर भी भक्त मां के दरबार में शीश नवाने आते हैं। पचेटी वाली बाड़ी माता के नाम से संपूर्ण क्षेत्र में यह मंदिर प्रसिद्धि रखता है। 

लाकडाउन का उल्लंघन करने पर 26 के खिलाफ हुई कार्यवाही

आगर मालवा-पुलिस थाना कोतवाली आगर द्वारा लाक डाउन का उल्लंघन करने पर 26 लोगों के विरुद्ध धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्रवाई कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया है।यह कारवाही मंगलवार को की गई।

आज रात 12 बजे से 21 दिन के लिए पूरा देश लाकडाउन:एक-एक भारतीय के जीवन को बचाने के लिए सरकार के कड़े कदम

Image
नई दिल्ली।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे एक बार फिर देश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था उसकी सिद्धी के लिए भारत के लोगों ने योगदान दिया।आगे भी सभी को अपने आप को सुरक्षित रखना है।इसलिए सभी घरों में रहे 24 मार्च को रात 12 बजे से 21 दिन के लिए पूरे देश को लाकडाउन किया जा रहे है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि आने वाले तीन सप्ताह यानी 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोडऩे के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। यह लॉकडाउन 21 दिनों के लिए होगा। यह 21 दिन देश के लिए बहुत जरूरी है। आप घर में ही रहें। यह बहुत जरूरी है। देश को बचाने के लिए यह बहुत जरूरी है। आप देश में जहां हैं, वहीं रहें। देश में लॉकडाउन तीन सप्ताह का होगा।    यह जनता कर्फ्यू से भी शख्त होगा। आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन होने जा रहा है। बीते दो दिनों मे...

टोटल लाॅकडाउन:प्रातः सैर एवं पार्क, गार्डन, जीम आदि में घूूमना प्रतिबंधित

Image
आगर-मालवा-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  संजय कुमार ने जन सामान्य हित एवं कोरोना वायरस संक्रमण से जान-माल को सुरक्षित रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धाारा 144 के तहत् आगर-मालवा जिला तत्काल प्रभाव से टोटल लाॅकडाउन घोषित कर दिया गया गया है। टोटल लाॅकडाउन 25 मार्च से 26 मार्च की रात्रि 12ः00 तक की अवधि के लिए घोषित किया गया है । मंगलवार को जारी संसोधित आदेशानुसार टोटल लाॅकडाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले के सभी सीमाएं सील की गई है। किसी भी माध्यम से जिले की सीमाओं में बाहरी लोगों को आगमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में निवासरत नागरिकों को जिले की सीमा के बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। जिले के समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद किए गए है। अति-आवश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरपालिका कार्यालयों के लेखा शाखा ( भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु) बैंक, एटीएम इससे मुक्त रहेंगे। आगर शहर हेतु मेडिकल सामग्री एवं किराना सामग्री हेतु नियंत्रण कक्ष नम्बर 07362-292100, 292101 पर काॅल करने पर...

कोरोना वायरस:कंट्रोल रूम पर तत्काल दे जानकारी

आगर-मालवा-कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु वायरस से संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07362-292100, 07362-292101 है। यह रूम 24*7 घंटे चालू रहेगा। कन्ट्रोल रूम में तीन शिफ्टों के लिए एक-एक प्रभारी एवं चार-चार सहायक इस प्रकार कुल 15 अधिकारी-कर्मचारी को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।  

कोरोना वायरस: सावधानी रखे,संक्रमण से बचे

आगर-मालवा- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा एहतियाति उपाय बरते जा रहा है। कलेक्टर संजय कुमार ने जिले की नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस से डरे नहीं, सावधानी रखें। सावधानी रखकर इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि वायरस एक दूसरे के सपर्क में आने से तथा संक्रमित स्थान एवं वस्तु के छुने से फैलता है। इसलिए एक दूसरे दूरी बनाकर कर रखें,अनावश्यक वस्तुओं का न छुएं। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशो का पालन करे। कलेक्टर ने कहा कि वायरस के मुख्य लक्षण तेज बुखार, सुखी खाॅसी गले में खरास, सांस फुलना एवं लम्बी-लम्बी सांसे लेना हैं। इस तरह के लक्षण होने पर तुरन्त शासकीय अस्पताल जाकर परामर्श लें।

सार्वजनिक स्थानों पर धुलवाए हाथ:नगर पालिका व परिषदों ने किया कीटनाशक का छिटकाव

Image
आगर-मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आमजन को अपने हाथों को साबुन से धोने के प्रति जागरूकता लाने हेतु कलेक्टर संजय कुमार के मार्ग दर्शन में आज  मंगलवार को समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका/परिषदों  द्वारा साबुन एवं पानी की व्यवस्था की जाकर हाथ धुलवाए गए। यह कार्य एक अभियान के रूप में चलाया गया। आगर मालवा में बस स्टैंड, छावनी झण्डा चैक, सरकार वाडा,बडौद चोराहा, छावनी नाका, अस्पताल चैराहा आदि स्थानों पर  हाथ धुलावाए गए। इस दौरान अधिक संख्या में भीड़ जमा न करते हुए एक-दूसरे दूरी बनाकर हाथ धुलवाए गए। वायरस के फैलाव को रोकने के लिए नगर पालिका एवं परिषदों द्वारा निरन्तर कीटनाशक दवाईयों का छिटकाव नगरीय क्षेत्रों में किया जा रहा है। साफ-सफाई पर सुचारू रूप से की जा रह है।

खड़े-खड़े बैठक लेकर जिलाधीश ने दिए आदेश:प्रतिबंधात्मक आदेशो में ढिलाई न बरती जाए

Image
आगर-मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिऐ इसके फैलाव की चैन को खत्म करना होगा। यह सोशल डिस्टेंस से संभव होगा। लोग आपस में एक-दूसरे न मिले और एक जगह अधिक संख्या में जमा न हो। इसके लिए जिले को लाॅकडाउन किया गया है। लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने दिया जाए। जिले में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशो में ढिलाई न बरती जाए। सख्त रवैये के साथ उनका कड़ाई से पालन करवाया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर  संजय कुमार ने मंगलवार को नवीन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु बनाई गई टीमों में नियुक्त अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपदों के सीईओ की खड़े-खड़े बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है, इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास सभी को मिलकर करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए है, उनमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, जिसकी जहां ड्यूटी लगाई है, वहां पूरे समय तैनात रहकर गंभीरतापूर्वक अपना कार्य करें। कलेक्टर जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि गांवों से अधिक संख्या में लोग शहरों की ओर न आएं, इस पर पाब...

कोरोना के दोहे

सर्दी खांसी औ बुखार , सदा रहे हुशियार। इन्ही तीनों रोग का, सही समय उपचार।। मास्क सैनिटाइजर, सदा राखिये साथ । साफ सफाई कीजिए, करें दूर संवाद।। कोरोना के वार से, मचता हाहाकार। वॉइस को घर में रहो, मोदी कहें पुकार।। डरने की तो बात नही,सादा कीजे भोज। स्वच्छता अपनाईये,धूप सेवन रोज।। सेना स्वास्थ्य पुलिस का,करता हूं आभार। तुम रक्षक हो देश के,जीवन के आधार।। dr.dmasania 9424001406  

आगर जिला 25 से 26 तक पूरी तरह लाॅकडाउन घोषित

आगर-मालवा- कोरोना वायरस  महामारी के चलते जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार ने वायरस संक्रमण से जान-माल को सुरक्षित रखने हेतु आगर-मालवा जिला तत्काल प्रभाव से 25 मार्च से 26 मार्च की रात्रि 12ः00 तक की अवधि के लिए टोटल लाकडाउन घोषित किया गया है। 

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राजभवन से सीधे मंत्रालय पहुंचे शिवराज:भोपाल और जबलपुर में रहेंगे कर्फ्यू से हालात

Image
भोपाल-मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राजभवन से सीधे मंत्रालय पहुंचे और कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे बचाव और उपचार के उपायों की विस्तार से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जबलपुर और भोपाल में कोरोना वायरस के प्रभाव को गंभीरता से लेते हुए पूरी तरह लॉकडाउन करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिर्फ अत्यावश्यक वस्तुएं और सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी। इन जिलों के शहरी क्षेत्र में पूरी तरह कर्फ्यू की स्थिति रहेगी। उन्होंने कहा कि यह कड़ा कदम लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा की दृष्टि से उठाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने पूरी तरह लॉकडाउन की स्थिति में दूध, किराना, सब्जी और दवाई जैसे अत्यावश्यक सामानों की सप्लाय चैन को और ज्यादा सक्षम बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से हम कोरोना को निष्प्रभावी करके ही दम लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना प्रभावित जिलों की स्थिति की रोजाना समीक्षा होगी। अभी तक प्रदेश में 39 जिलों में लॉकडाउन की स्थिति है।मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए घरों ...