उप संचालक ने किया किसानों की संतरा फसल का मुआयना
आगर-मालवा-उप संचालक, उद्यान अतर सिंह कन्नौजी ने मंगलवार को आगर विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान श्री कन्नौजी ने ग्राम चांदनगांव में कृषक वीजेन्द्र सिंह पिता अन्तर सिंह के खेत पर लगी संतरा फसल का मौका मुआयना कर कृषक को संतरा फसल के रख-रखाव, दवाईयों का छिड़काव आदि के बारे में समझाई दी।सुखे पौधों को तत्काल छंटाई का कार्य करने की सलाह देते हुए कृषकों को आगे बताया कि फल वृक्षों को बोर्डोपेस्ट (चूना, निलाथौथा एवं पानी की मात्रा 1:1:10 के अनुपात में) से वृक्ष के तने को जमीन से 3 फिट ऊंचाई तक पुताई करने एवं बोर्डोमिक्चर (चूना, निलाथौथा एवं पानी की मात्रा 1:1:100 के अनुपात में) का फल वृक्षों पर स्प्रे करने की सलाह दी। जिससे अच्छी गुणवत्ता वाले फल एवं उत्पादन में वृद्धि होगी। वहीं ग्राम कानड़ में बेर फसल के पौधों का निरीक्षण किया गया। उप संचालक उद्यान ने उपस्थित कृषकों को विभाग में संचालित संतरा फसल संबंधित योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर लोकेश पाटीदार , मूलचन्द सैनी, प्र.व.उ.वि.अधिकारी सहित अन्य कृषकगण आदि मौजूद रहे।