शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करने वाले को जेल भेजा 

सुसनेर। शराब पीककर पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में ग्राम बडा देहरीया के पप्पु पिता बालू मालवीय को जेल भेज दिया है।
एडीपीओ पवन सोलंकी ने बताया कि देवबाई पति पप्पुलाल मालवीय ने सुसनेर पुलिस थाने पर रिपोर्ट की थी की रात करीब 1 बजे लगभग उसका पति पप्पु शराब पीकर घर आया भोजन फिर से बनाने की बात पर से गंदी-गंदी गालिया देकर लकड़ी के डंडे से मारपीट की। जिससे फरियादी को सिर पर चोट लगने के कारण खून बहने लगा।विवाद की चिल्ला चोट सुनकर उसका देवर बद्री आया और उसने बीच बचाव किया और बोला की आज तो तुझे बद्री ने बचा लिया आईंदा तुझे जान से मार दूंगा। फरियादी की उक्त सूचना के आधार पर थाना सुसनेर पर अपराध पंजीबद्ध कर बाद विवेचना अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। विचारण के दौरान न्यायालय ने अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजा।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया