सरस्वती ज्ञान मंदिर में आयोजित हुवा पुरुस्कार वितरण समाहरो

आगर-मालवा। सोमवार को  सरस्वती ज्ञान मंदिर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष भर विद्यालय में आयोजित हुई गतिविधियों में भाग लेकर सफलता हासिल करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु सोमवार को जब  शिल्ड व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तो बच्चों के चेहरो पर मुस्कान देखते ही बनती थी।


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ विणा वादिनी के चित्र  पर माल्यापर्ण कर की गई। मुख्य अतिथि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवनारायण भिलाला  थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षक विक्रम सिंह चौहान ने की। मुख्य वक्ता के रूप में योगाचार्य हरीश श्रीवास्तव उपस्थित थे। विशेष अतिथि बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक विश्वजीत सहायक उपनिरीक्षक संगीता शर्मा, विद्यालय प्रबंधन के सचिव दिनेशचंद्र दीक्षित ,हनुमान गढ़ी शाखा के प्राचार्य आंनद कश्यप मोजूद थे। आभार विनायक गार्डन शाखा के प्रधानाचार्य सतीश दीक्षित ने माना।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया