सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया 'एक दिन देश के नाम' वार्षिक उसव

आगर मालवा-श्री संस्कार अकैडमी में गुरूवार को वार्षिकोत्सव 'एक दिन देश के नाम' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर संजय कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर किया। छात्रों द्वारा 8 प्लाटून जिसमें स्पोट्रस, रेडक्रास, स्काउट, गाइड व हाउस नालंदा, सांदीपनी, विक्रमशीला व तक्षशिला ग्रुप ने परेड के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।



अतिथियों ने परेड का निरीक्षण भी किया। परेड का नेतृव कमाडर आदिय ठकराव ने किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें रामायण नाटिका के साथ गायन, भाषा, फैंसी ड्रेस, देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं पालकों ने बच्चो का उसाहवर्धन किया। इस अवसर पर जिलाधीश संजय कुमार ने बच्चो एवं पालकों को संबोधित करते हुए आयोजन की प्रंशसा की व ऐसे आयोजन पूरे जिले के स्कूलों के में होते रहना चाहिए। आपने कहा कि प्रतिभा कहीं भी हो सकती है, कैसी भी हो सकती है। सभी स्कूलों का कर्तव्य है कि वह अपने यहाँ बच्चों की प्रतिभा तलाशकर उसे निखारे। जिससे वह प्रतिभा जिले का, नगर का नाम रोशन कर सके। पढ़ाई का अपना महत्व है किन्तु स्कील डेवलेपमेंट होना भी उतना ही जरूरी है। श्रीसंस्कार अकैडमी का जिक्र करते हुए आपने कहा कि इस विद्यालय में इन बातों पर काम हो रहा है। इसी तरह सभी जगह प्रयास होना चाहिए।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गाप्रसाद पालीवाल, पारस दादा जैन व सत्यनारायण अटल, पूर्व प्राचार्य वाय.के. दुबे उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधन द्वारा शाल, श्रीफल से किया गया। संस्था के संस्थापक नितिन अटल ने अतिथियो व उपस्थित पालकों को विद्यालय से परिचित करवाया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा  कु. एश्वर्या राठौर, श्रुति शर्मा, साक्षी श्रीवास्तव, वैष्णवी कटारे, शीया शर्मा व पंकज चौहान ने किया। आभार सचिव डॉ. पंकज अटल ने माना।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया