रेड क्रॉस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर  सुभाष सोशल ग्रुप ने किया  रक्त दान

आगर मालवा- जिला चिकित्सालय में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर  सामाजिक संस्था सुभाष सोशल ग्रुप के तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में नगर के 23 युवाओ द्वारा रक्तदान किया।


शिविर में रक्तदान को  बड़ावा देने पर सुभाष सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सुशील जैन रामसिन्हा का सम्मान स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जिला चिकित्सालय द्वारा किया गया।रक्तदान शिविर में सुभाष सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सुशील जैन रामसिन्हा, पीयूष मित्तल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय जैन (मारूबलडिया),पूर्व पार्षद भुरू टांक,अविनाश मुले, हितेश कुम्भकार  उपस्थित थे। रक्तदान  हेतु शाजापुर से आये डॉ. परमार व जिला चिकित्सल्य आगर के डॉ. शशांक सक्सेना का सराहनीय सहयोग रहा ।यह जानकारी सुभाष सोशल ग्रुप के हुसैन सैफ़ी ने दी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया