राष्ट्रीय विज्ञान दिवस:जलचक्र मॉडल को मिला प्रथम पुरस्कार
आगर-मालवा-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विवेकानंद नगर राणी सती मंदिर मार्ग स्थित गुरुकुल स्कूल फॉर एक्सलेन्स में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश कुंभकार, पुष्पेंद्र गोड,
दीपक शर्मा एवं नरेंद्र कुल्मी थे। अतिथियों द्वार बच्चों को विज्ञान की उपयोगिता समझाई गई एवं भविष्य में अग्रसर होने और अपने लक्ष्य को हासिल करने के आशीर्वाद के साथ मॉडल प्रदर्शनी के "जल चक्र मॉडल" को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।