राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस पेंटिंग कॉम्पिटिशन में संस्कार एकेडमी को मिला सम्मान
आगर मालवा-सोमवार को राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस पेंटिंग कॉम्पिटिशन में टीम श्री संस्कार एकेडमी जिला आगर मालवा ने सहभागिता कर सम्मान पत्र प्राप्त किया। टीम में जिला समन्वयक जूनियर रेडक्रॉस रजनीश स्वर्णकार,छात्रा कु ऋषिका तिवारी,कु सौम्या भावसार,कु साक्षी श्रीवास्तव ने सहभागिता कर जिले का गौरव बढ़ाया।इस दौरान गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में सबसे छोटी और सबसे बड़ी ड्राइंग बनाने वाले ख्याति प्राप्त राज सैनी का सानिध्य भी टीम को मिला।एल एन शर्मा भी मौजूद थे।