परियोजना अधिकारी ने किया आंगनवाडी केन्द्रो का ओचक निरिक्षण


सुसनेर। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से अतिगम्भीर कुपोषित बच्चो का सामुदायिक आधारित प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर 11 से 20 फ़रवरी तक अति गम्भीर कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन किया जाएगा। इसी के तहत परियोजना अधिकारी मनीषा चौबे तथा पर्यवेक्षक काजल गुनावदिया द्वारा गांव के पांच आंगनवाड़ी केंद्रों पर पहुचकर औचक निरीक्षण कर कुपोषित बच्चो का चिन्हाकन किया है।


 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी