नेशनल लोक अदालत का आयोजन, कई प्रकरणों का हुआ निदान, लाखो रूपयों की हुई वसूली
सुसनेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार शनिवार को सुसनेर न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन सुबह साढे 10 बजे से किया गया। जिसकी शुरूआत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती मेरी माग्रेट फ्रांसिस डेविड व सत्र न्यायाधीश लोकेन्द्रसिंह, व्यवहार न्यायाधीश अनुरागसिंह सुमन के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कि गई। न्यायिक खंडपीठ क्रमांक 19, 20, 21 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बनाई जा कर श्रीमती मेरी मार्गेट फ्रांसिस डेविड के न्यायालय में कुल लंबित प्रकरण 42 राजीनामे के लिए रखे गए। जिनमें से 12 प्रकरणों का निराकरण हुआ 2 लाख 37 हजार 464 रुपए की वसूली हुई और 31 लोग लाभान्वित हुए। इसी प्रकार लोकेंद्र सिंह की न्यायालय में एक प्रकरण का निराकरण हुआ। जिसमें 50 हजार रूपये की वसूली हो कर दो लोग लाभान्वित हुए वही अनुराग सिंह सुमन की न्यायालय में 5 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 12 लोग लाभान्वित हुए प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में 403053 रुपए की वसूली हुई जिसमें 68 लोग लाभान्वित हुए। एक और जहां न्यायालय में विचाराधीन कई प्रकरणों का निराकरण हुआ तो वहीं दूसरी और विघुत वितरण कम्पनी, नगर परिषद सुसनेर-सोयत, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ बैंक सहित कई अन्य विभागों के अधिकारीयों-कर्मचारीयों ने स्टॉल लगाकर विचाराधीन प्रकरणों का निपटारा किया। सुसनेर नगर परिषद के 277 प्रकरणों में से 13 प्रकरणो का निदान हुआ जिसमें दो सम्पत्ति एक जलकर व एक अन्य शामिल है। इस अदालत में सुसनेर नगर परिषद को 64 हजार 952 रूपये की वसूली हुई।