मिस्टर MP-2020 ऑफिशियल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में आगर को प्रदेश में चतुर्थ स्थान
आगर-मालवा-रविवार को म.प्र. बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में रतलाम में आयोजित मिस्टर MP-2020 ऑफिशियल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में आगर जिले की टीम ने भी भाग लिया । आगर जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल खमोरा ने बताया कि जिले से हेमंत गवली , चंगेज लाला,अरुण मालवीय, सोहेल लाला ,आबिद खान ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें चंगेज लाला ने 80 kg वर्ग में प्रदेश मे चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।अन्य खिलाड़ियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया है।