लाल पत्थरों से किया जा रहा है खेडापति हनुमान मंदिर में प्रवेश द्वार का कार्य

सुसनेर। कंठाल नदी के तट पर स्थित अतिप्राचीन श्री खेडापति हनुमान मठ मंदिर में लाल पत्थरों के द्वारा प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सैनी कला भवन बुंदी राजस्थान के कारगीरों द्वारा लाल पत्थरों को आकार देकर इसे भव्य रूप से तैयार किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष रामसिंह कांवल के अनुसार 6 लाख रूपये की लागत से यह प्रवेश द्वार कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा। यह प्रवेश द्वारा पूरे मंदिर परिसर में आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी