कन्या स्कूल में उपहार भेंट कर दी छात्राओं को विदाई

सुसनेर। तहसील रोड पर स्थित शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल में कक्षा 11 वीं की छात्राओं द्वारा 12 वीं की छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। 
जिसमें 11 वीं की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये और उसके पश्चात 12 वीं की छात्राओं को उपहार भेंट कर विदाई दी। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यापर्ण की गई। इस अवसर पर बडी संख्या में स्कूल की छात्राएं व स्टाफ मौजूद था। इस अवसर पर बीआरसी के एल मालवीय, जे पी तेजरा, मेहतबासिंह अलावा, घनश्याम पाटीदार, शाहीद खांन, राजेश माली, रईस अंसारी, भुपेन्द्र जाेधाना, दीपक जैन, विनोद जैन, दिलीप जैन, सुगम पाटीदार सहित बडी संख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद थी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया