जिले के लगभग 90 हजार किसान ही केसीसी खाताधारक है, शेष किसानों को केसीसी का लाभ दिया जाए

आगर-मालवा-कलेक्टर  संजय कुमार ने सोमवार को जिले के समस्त बैंकर्स की बैठक लेकर निर्देश दिए कि शासन की योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में बैंक शाखाओं को प्राप्त लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करें


बैंकर्स इस कार्य को गति देकर समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करे। स्व-रोजगार योजनाओं में बैंक शाखाओं को प्रेषित लक्ष्यों को लम्बित न रखते हुए उनमें ऋण वितरण की कार्यवाही शीघ्र की जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सुविधा प्रदाय की जाना है। योजनान्तर्गत जिले के लगभग 90 हजार किसान ही केसीसी खाताधारक है, शेष किसानों को केसीसी का लाभ दिया जाए। कलेक्टर ने एसएलआर को निर्देश दिए कि पटवारियों के माध्यम से ग्रामवार किसानों की सूची एकत्रित कर बैंकों को उपलब्ध कराई जाए, ताकि जिने किसानों द्वारा केसीसी का लाभ प्राप्त नहीं किया गया हैं, उन्हें लाभ दिया जा सकें। बैठक में बताया गया किसान स्वयं भी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक शाखाओं में उपस्थित होकर केसीसी का लाभ प्राप्त कर सकते है। 
 कलेक्टर ने स्व-रोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्व-रोजगार योजनाओं से जुड़े विभाग वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों को शत्-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें। बैंकों को अधिक से अधिक स्व-रोजगार योजनाओं के प्रकरण प्रेषित कर स्वीकृत कराते हुए ऋण वितरण की कार्यवाही की जाए। जिन बैंक शाखाओं के टारगेट पूरे हो चुके है, उनमें प्रकरण न प्रेषित करते हुए अन्य शाखाओं को प्रकरण भेजकर स्वीकृत कराएं। अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत तहसील स्तर पर किसान सम्मेलनों का आयोजन किया जाकर ऋण माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाना है। सभी संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने स्तर से की जाने वाली कार्यवाही शीघ्र पूरी कर जानकारी उपलब्ध कराए।
 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय एम शेंडे सहित समस्त बैंकर्स उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया