जिला चिकित्सालय में घायलो का हाल जानने पंहुचे कलेक्टर व एसपी
आगर मालवा- इंदौर कोटा राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल लोगो को सुसनेर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय आगर रैफर किया है। जहाँ पांच महिला एवं एक पुरुष का उपचार जारी है। कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की स्थिति का बारे में जानकारी प्राप्त कर चिकित्सको को समुचित उपचार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने घायलों के परिवारजनों से बातचीत कर उपचार हेतु हर संभव मदद मुहैया करवाने को कहा है।