हिम्मत और साहस के साथ करे चुनोतियों का सामना
आगर मालवा-26 जनवरी 2020 के सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय सेना का शौर्य के प्रतिभागियों की मेहनत के सम्मान में गुरुकुल स्कूल फॉर एक्सलेन्स द्वारा आयोजित परिंदों की उड़ान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय योगाचार्य हरीश श्रीवास्तव थे। अतिथि एवं अभिभावकों द्वारा बच्चों के मनोबल को विशेष उदाहरणों से समझाया एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना हिम्मत और साहस के साथ करने की बात कही।भारतीय सेना का शौर्य ड्रामा के प्रतिभागियों की मेहनत को सराहते हुए श्रीमति आयशा खान शाखा प्रबंधक,मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, शाखा छावनी आगर ने बच्चो को पुरूस्कृत किया।