गांव-गांव जाकर पुलिस प्रशासन ग्रामीणों से कर रहा जनसंवाद
सुसनेर। ग्राम पंचायतों का आरक्षण होने के बाद अब प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारीयां शुरू कर दी है। इसके तहत पुलिस प्रशासन अब गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक कर रहा है। साथ ही ग्रामीणों को पंचायत चुनाव के दोरान किसी झगडे या विवाद में न पडने की समझाईश भी दे रहा है। गत दिवस थाना जीरापुर-सुसनेर मार्ग पर स्थित ग्राम माणा पहुचंकर पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करके उन्है कानून की बेसिक जानकारी दी और किसी भी घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन का किस तरह से सहयोग लिया जा सकता है। इस बारे में भी जागरूक किया। यातायात के नियम भी बताए तो साथ ही कई तरह की धोखाधडी की घटनाओं से बचने के तरीकें भी बताए। यहां थाना प्रभारी विवेक कानोडिया ने 100 डायल के जवान सुरेन्द्र यादव के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों ग्राम पंचायत चुनावो के दौरान होने वाले छोटे-छोटे विवाद में झगडे से बचे रहने की सीख ग्रामीणों को दी। इस दोरान वाहनो पर नम्बर लिखे जाने तथा उनका बीमा करवाए जाने की जानकारी दी, नशा करके वाहन नहीं चलाने की सीख भी दी और उसके दुष्परिणाम भी बताए। बता दें कि इस कार्य की शुरूआत प्रशासन ने माणा गांव से इसलिए कि क्यों कि इस गांव में बीते सालो में छुअाछुत व अजा वर्ग के दूल्हे की बारात निकालने को लेकर विवाद हो चुके है। हालाकि उसके बाद से इस गांव में ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी, लेकिन फिर भी आगामी पंचायत चुनावो को लेकर प्रशासन ने अभी से ग्रामीणों को सचेत करना शुरू कर दिया है ताकि जब भी ग्राम पंचायत चुनाव का एलान हो तो उसके बाद से लेकर चुनाव सम्पन्न होने तक किसी भी गांव में विवाद या झगडे की स्थिति न बने।